पलामू, 5 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में 21 वर्षीया पुनीता देवी का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. उसकी शादी मात्र 13 महीने पहले राकेश कुमार नामक युवक से हुई थी. पुनीता के मायके वालों ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
चैनपुर थाना Police ने Sunday को मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा है. पुनीता के चाचा संतू मेहता ने बताया कि शादी के समय चार लाख रुपए नकद और एक पल्सर बाइक दी गई थी, फिर भी उसका पति राकेश कुमार लगातार पैसे की मांग करता था. वह पुनीता के साथ मारपीट करता था.
उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
बताया गया कि पुनीता की मौत Saturday की रात हुई, लेकिन घटना की सूचना उसके मायके के लोगों को समय पर नहीं दी गई. जब गांव के कुछ लोग करसो पहुंचे, तब जाकर उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. उस समय तक शव फंदे से उतारा जा चुका था.
मायके पक्ष ने इस मामले में पति राकेश कुमार, देवर पिंटू, ननद, नंदोई और सास पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि Police को घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट