कोंडागांव, 15 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों, डीआरजी और Police के जारी अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोंडागांव जिले में सक्रिय 5 लाख की इनामी महिला Naxalite गीता उर्फ कमली सलाम ने Police के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
पूर्वी बस्तर डिवीजन की टेलर टीम कमांडर (एलबीडी) रही गीता ने Police अधीक्षक अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
महिला Naxalite गीता पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. Police के अनुसार, लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण के कारण गीता ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.
आत्मसमर्पण करने पर गीता को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है.
पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर जिले में पांच लाख रुपए के इनामी Naxalite को मार गिराया था. Police ने इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे.
सुरक्षा बलों को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घंटे में पांच लाख के इनामी Naxalite को मार गिराया.
मारे गए माओवादी की पहचान गमपुर निवासी आयतु पोड़ियाम (35) के रूप में हुई है, जो गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य था. माओवादी संगठन में आयतु एसीएम के पद पर था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम Police ने घोषित कर रखा था.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Kantara: Chapter 1 (Hindi) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 150 करोड़ रुपये
राष्ट्रपति शुक्रवार को इंदौर संभाग के पांच जिलों को करेंगी सम्मानित
अनूपपुर: कोदो-कुटकी का पेज पीने से तीन की हालत बिगडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती
पन्नाः नगर परिषद अध्यक्ष को गोली मारी, गम्भीर हालत मे सतना रेफर
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी