Mumbai , 8 अगस्त . अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर फिल्म मेकर्स ने Friday को रिलीज कर दिया है. इसमें सोनाक्षी का खास लुक सबको आकर्षित कर रहा है.
सोनाक्षी ने टीजर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बलिदान से जन्मा एक नायक—और लालच से पनपा अंधकार, टकराव की शुरुआत हो चुकी है—’जटाधारा’ का टीजर अब जारी हो गया है.”
टीजर में सोनाक्षी आकर्षक अवतार में दिखती हैं. गहने, गहरे काजल से सजी आंखें, लाल बिंदी और माथे पर तिलक में अभिनेत्री का रौद्र रूप दिख रहा है. ‘जटाधारा’ में सोनाक्षी का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में सुधीर बाबू भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. टीजर में सुधीर और सोनाक्षी एक-दूजे से भिड़ते दिख रहे हैं. वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है.
फिल्म के टीजर ने दर्शकों के मन में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है; अब दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी के बारे में अन्य जानकारी फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलेगी.
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी किया था, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का अलौकिक अवतार दिखाई दिया था.
इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने पोस्टर का लुक पोस्ट करते हुए लिखा था, “इंतजार खत्म, गवाह बनिए पौराणिकता के शानदार विजुअल से भरी जटाधारा का! सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और भगवान शंकर की एक झलक स्क्रीन पर आग लगा रही है. प्रेरणा अरोड़ा इंडियन सिनेमा को फिर से परिभाषित करने जा रही हैं. “
फिल्म को जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इसे एस के जी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में कमाल के वीएफएक्स देखने को मिलेंगे. म्यूजिक जी म्यूजिक कंपनी पर रिलीज होगा. साल के आखिर में इसे रिलीज करने की प्लानिंग है.
–
एनएस/केआर
The post ‘जटाधारा’ का टीजर जारी, सामने आया सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र रूप appeared first on indias news.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए अमृतसर की महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पलटवार, राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द, हथियार, एयरक्राफ्ट खरीदने के प्लान पर लगाया 'ब्रेक'!
ENG vs IND 2025: 'गौतम गंभीर ने मेरे बेटे को आश्वासन दिया था कि उसे लंबा मौका मिलेगा' – अभिमन्यु ईश्वरन के पिता
टैरो राशिफल, 9 अगस्त 2025 : गजलक्ष्मी राजयोग से मेष, वृषभ सहित 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बढ़ेगी धन संपत्ति, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
Delhi Metro Jobs 2025: रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में नौकरी, एडवाइजर बन कमाएं महीने के 1 लाख से ज्यादा