New Delhi, 18 जुलाई . गांधी मंडेला फाउंडेशन ने Friday सुबह 11 बजे राजघाट स्थित सत्याग्रह मंडप, गांधी दर्शन, गांधी स्मृति में नेल्सन मंडेला दिवस का आयोजन किया. इस खास अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया और नेल्सन मंडेला के शांति, समानता और मानवाधिकारों के लिए योगदान को याद किया. कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
वह गांधी मंडेला फाउंडेशन (जीएमएफ) के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष भी हैं. उनके साथ गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल, यूनेस्को एमजीआईईपी के निदेशक ओबिजियोफोर अगिनम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आउटरीच विभाग के प्रमुख राम लाल, Lok Sabha सांसद बांसुरी स्वराज, जीएमएफ के महासचिव एडवोकेट नंदन झा और फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जाजू मौजूद थे. इसके अलावा, विभिन्न देशों के राजदूत और प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
नेल्सन मंडेला दिवस का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और वैश्विक शांति के प्रतीक नेल्सन मंडेला की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया.
इस दिन को मनाने का उद्देश्य नेल्सन मंडेला के मूल्यों जैसे समानता, भाईचारा और मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंडेला के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और विश्व में शांति स्थापना के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन ने अपने संबोधन में मंडेला के विचारों को आज के समय में प्रासांगिक बताया और कहा कि उनकी शिक्षाएं समाज में एकता और समानता को बढ़ावा देती हैं. विजय गोयल ने गांधी और मंडेला के सिद्धांतों को जोड़ते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलकर समाज को बदला.
बांसुरी स्वराज ने भी मंडेला के योगदान की सराहना की और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की. गांधी मंडेला फाउंडेशन ने इस अवसर पर लोगों से मंडेला के विचारों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने मंडेला के शांति और मानवता के संदेश को दुनिया भर में फैलाने की प्रतिबद्धता जताई.
–
वीकेयू/जीकेटी
The post दिल्ली : गांधी मंडेला फाउंडेशन ने राजघाट में मनाया ‘नेल्सन मंडेला दिवस’ first appeared on indias news.
You may also like
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई˚
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष˚
उत्तराखंड: “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन
मथुरा सीमा में प्रवेश करने वाले 19 मार्गों पर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर