पटना, 19 अप्रैल . राज्यसभा सांसद एवं जदयू पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शनिवार को यहां कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार को लाभ हो रहा है और लोग नहीं चाहते हैं कि इसमें कोई बदलाव आए.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंडी एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आगमन पर संजय झा ने कहा कि बिहार में यह चुनावी साल है. इस साल बहुत लोग यहां दिखाई देंगे लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2025 में भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी. बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की सरकार पर भ्रष्टाचार में सरकारी राशि की लूट को लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले उस विषय पर बोलना चाहिए जिसके ऊपर जांच चल रही है. नौकरी के बदले जमीन के मामले पर उन्हें पहले बोलना चाहिए. नीतीश कुमार के राज्य में बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं. जबकि तेजस्वी यादव को कोर्ट लगातार बुला रहा है, इस पर कभी उन्होंने बयान नहीं दिया है. उनके बोलने से कुछ नहीं होता. आज बिहार के हर गांव के घरों में नल का जल पहुंचा है, सड़क पहुंची है और विकास कार्य हो रहे हैं.
दरअसल, इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार का आलम है कि सरकार के सभी विभागों में ताबड़तोड़ टेंडर निकाला जा रहा है, जिसमें सभी विभागीय मंत्रियों का 30 प्रतिशत कमीशन तय है. उन्हें चुनाव का खर्च भी निकालना है. लेकिन अब कितना भी दम लगा लें, उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए आनन-फानन में टेंडर निकाला जा रहा है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन