बीजिंग, 26 जून . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों के राजदूतों से भेंट की.
वांग यी ने कहा कि इस साल चीन और ईयू के राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है. वर्तमान विश्व की दो बड़ी रचनात्मक शक्तियों के नाते चीन और ईयू में परिवर्तन और गड़बड़ी से भरी विश्व के लिए मूल्यवान स्थिरता और निश्चितता प्रदान करने की जिम्मेदारी और क्षमता है. दोनों पक्षों को चीन-ईयू सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को नई मंजिल पर ले जाना चाहिए.
वांग यी ने चीन-ईयू संबंधों के भावी विकास पर तीन सुझाव पेश किए.
पहला, पारस्परिक सम्मान पर कायम रहना, खासकर एक-दूसरे के केंद्रीय हितों व चिंता का ख्याल रखना चाहिए. उम्मीद है कि ईयू एक चीन सिद्धांत का डटकर पालन कर किसी तरह की कथित थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करेगा.
दूसरा, साझेदारी पर कायम रहना है. चीन और ईयू प्रतिद्वंदी व दुश्मन के बजाय साझेदार हैं. उम्मीद है कि ईयू चीन के साथ आगे बढ़ेगा और सहयोग को द्विपक्षीय संबंधों की मुख्यधारा बनाएगा.
तीसरा, बहुपक्षवाद पर कायम रहना चाहिए.
चीन स्थित ईयू और उसके सदस्य देशों के राजदूतों ने बताया कि चीन हमेशा ईयू का महत्वपूर्ण सहयोग साथी है. ईयू चीन के साथ रचनात्मक और स्थिर संबंध विकसित करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया
शनिवार को अनफा योग में इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगी जबरदस्त सफलता और कारोबार में होगा मोटा मुनाफा
Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Quotes: वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा, कारगिल विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
ऑपरेशन सिंदूर... भारतीय सेना ने कारगिल में भेजे पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए; 1999 में भी पाक के मंसूबे किए थे नाकाम
भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल