सीतामढ़ी, 6 अक्टूबर . बिहार में Police और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. इस दौरान आपराधिक गिरोह के साथ Police और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आपराधिक गिरोह के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़ में गिरोह के तीन सदस्यों को गोली लगी है.
घायल अवस्था में इन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Police के एक अधिकारी ने बताया कि सीतामढ़ी जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों, राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को एसटीएफ और Police ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि जब Police ने इनसे पूछताछ की, तब इन्होंने स्वीकार किया कि घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है. इसके बाद Police टीम इन आरोपियों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छिपाए गए हथियारों से Police पर फायरिंग शुरू कर दी.
बताया गया कि Police ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. घायल हुए अपराधियों को Police ने तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई. Police के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से Police ने दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की हैं. इस मामले में आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है.
इससे पहले भी हाल के दिनों में कई इलाकों में Police मुठभेड़ में अपराधियों के घायल होने की घटनाएं घटी हैं. उल्लेखनीय है कि विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार Government को घेरता रहा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आपराधिक घटनाओं की बुलेटिन जारी कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते रहे हैं. सत्ता पक्ष हालांकि कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बताता रहा है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम