मुंबई, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ.
सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की और 80,131 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरों के बाद बाजार में तेजी से गिरावट आई और सेंसेक्स 1,525 अंकों की गिरावट के साथ 78,606 के निचले स्तर पर पहुंच गया.
हालांकि, कारोबार के अंत तक कुछ रिकवरी के बाद सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के बाद 79,212.53 स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी कुछ रिकवरी करने में कामयाब रहा और 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरने के बाद 24,039.35 पर बंद हुआ.
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सुंदर केवट ने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों की धारणा पर भारी असर डाला है, जिससे भारतीय इक्विटी के लिए सतर्क शुरुआत हुई है.”
तेज गिरावट के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स ने सप्ताह को सकारात्मक नोट पर बंद किया. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 660 अंक और निफ्टी में 187 अंक की बढ़ोतरी हुई.
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, इटरनल, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे.
वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड टॉप लूजर्स थे.
निफ्टी बैंक 537.35 या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के बाद 54,664.05 स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,399.65 अंक या 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,570.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 416.30 अंक या 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,547.20 पर बंद हुआ.
सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जो कारोबार के अंत में 3.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.
इसके अलावा, निफ्टी रियलिटी 2.81 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू और निफ्टी फार्मा 2.24 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 2.22 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 2.10 प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे ने कहा कि डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी में गिरावट आई है, जो बियरिश सेंटीमेंट में वृद्धि का संकेत है.
उन्होंने कहा, “शॉर्ट टर्म में ‘सेंटीमेंट’ बाजार ट्रेंड को आगे बढ़ाएगा और इंडेक्स के नीचे की ओर जाने की संभावना है. निचले स्तर पर समर्थन 23,515 से लेकर 23,800 स्तर पर रखा गया है.”
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू, शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
जिहादी आतंकवाद के सफाए और पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति का सही समय: राजू पोरवाल
झाबुआ: गेल (इंडिया) द्वारा किया गया ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन
अशोकनगर: खेत में नरवाई जलाने पर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना
एकनाथ शिंदे ने पहलगाम हमले में लोगों को बचाने में शहीद हुए कश्मीरी युवक के परिवार से की बात, दी आर्थिक मदद