कोलकाता, 6 नवंबर . तृणमूल कांग्रेस के नेता कुनाल घोष ने Thursday को मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा बेशक यह दावा करे कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) से लोग दिग्भ्रमित नहीं होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के बीच हमारी पार्टी का एकमात्र ध्येय यही है कि किसी भी पात्र मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं किया जाए. अगर ऐसा होगा, तो हम इस तरह की स्थिति को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से प्रदेश के सभी मतदाताओं को आश्वस्त करते हैं कि अगर वो पात्र हैं, उनके पास सभी कागजात हैं, तो उन्हें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. हमारी Government यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें मतदान के अधिकार से महरूम नहीं किया जाए.
टीएमसी नेता ने कहा कि अगर हम एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान पात्र मतदाताओं को चिन्हित करने की प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त होने वाले दस्तावेजों के बारे में बात करें, तो आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि मौजूदा समय में आधार कार्ड या अन्य किसी भी प्रकार के दस्तावेजों पर चर्चा करना पूरी तरह से प्रासंगिक है.
उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त होने वाले दस्तावेजों की प्रमाणिकता की बात करें तो इस पर फिलहाल मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. मैं समझता हूं कि यह काम मूल रूप से प्रशासनिक अधिकारियों और चुनाव आयोग का है. यह दोनों मिलकर एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त होने वाले दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जांच करेंगे. खैर, अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि Chief Minister ममता बनर्जी किसी भी कीमत पर किसी पात्र मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होने देंगी. हम एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले




