New Delhi, 29 अगस्त . नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब उन्हें पहचान चुकी है.
शमा मोहम्मद ने से कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. वह वही व्यक्ति हैं जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से राजनीति में आए थे और कांग्रेस पर घोटालों का आरोप लगाया था. अब वह खुद भाजपा से मिल गए हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि वह सांप हैं, और इसी वजह से जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया.”
Prime Minister Narendra Modi पर गाली देने के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया है. शमा मोहम्मद ने कहा, “पहली बात तो ये कि उस सभा में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. न ही कोई कांग्रेस का बड़ा नेता वहां था. पता नहीं किसने गाली दी. फिर राहुल गांधी को क्यों माफी मांगनी चाहिए?”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी हमेशा गरिमा के साथ राजनीति करते हैं. लेकिन जब खुद Prime Minister कहते हैं कि सोनिया गांधी ‘कांग्रेस की विधवा’ हैं, रेणुका चौधरी को ‘शूर्पणखा’ कहा जाता है, और शशि थरूर की पत्नी को ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ बताया जाता है, तो क्या Prime Minister को माफी नहीं मांगनी चाहिए? उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ‘मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों को देगी.’ देश में अगर किसी को माफी मांगनी है तो सबसे पहले Prime Minister Narendra Modi को मांगनी चाहिए.”
संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान ’75 की उम्र में भी रिटायर नहीं होंगे’ को लेकर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया. शमा मोहम्मद ने कहा, “दो हफ्ते पहले वे कुछ और कह रहे थे, अब कुछ और कह रहे हैं. इसका मतलब है कि इनका कोई भरोसा नहीं. आरएसएस हमेशा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करता है. कभी विकास की बात नहीं करता. हम इनकी बातों पर भरोसा नहीं करते.”
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर कि वह घुसपैठियों को देश से निकालने नहीं देना चाहते, शमा मोहम्मद ने कहा, “अमित शाह किसी और दुनिया में जी रहे हैं. वह खुद गृह मंत्री हैं, बीएसएफ उनके अधीन है. जब घुसपैठ बॉर्डर से होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है? बीएसएफ को क्यों नहीं रोकने को कहा?”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन