New Delhi, 19 जुलाई . संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से प्रारंभ होगा. इससे पहले इंडिया गठबंधन के 24 दलों ने Saturday को एक महत्वपूर्ण बैठक कर केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर चिंता जताई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, जिसमें गठबंधन में शामिल दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिनमें पहलगाम आतंकी हमला, एसआईआर अभियान, भारत की विदेश नीति, चुनाव आयोग का कथित पक्षपातपूर्ण रवैया, डिलिमिटेशन का सवाल, जातिगत राजनीति, Ahmedabad हादसा और ऑपरेशन सिंदूर शामिल रहे.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेताओं ने चिंता जताते हुए पूछा कि क्या सभी आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस मुद्दे को सबसे गंभीर करार दिया गया. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी विरोध दर्ज किया गया. नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.
एसआईआर अभियान को लेकर विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी तीखी आलोचना हुई.
विपक्षी दलों ने आयोग पर भाजपा के पक्ष में झुकाव का आरोप लगाया. भारत की विदेश नीति को लेकर भी चिंता जताई गई कि कैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की साख प्रभावित हो रही है. डिलिमिटेशन और जातिगत मुद्दों को भी बैठक में जोरदार तरीके से उठाया गया. नेताओं ने इन मुद्दों पर जल्द संयुक्त रणनीति बनाने पर सहमति जताई.
बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सभी दलों की सोच एक है- देश की चिंता सबको है. हम सबका मकसद देश हित में सच्चाई को सामने लाना है.”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही इंडिया गठबंधन की एक फिजिकल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
Ahmedabad हादसे का मुद्दा भी बैठक में उठा और इस पर सरकार से जवाबदेही की मांग की गई. विपक्ष ने साफ कर दिया कि आगामी सत्र में गठबंधन सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है.
–
डीकेपी/
The post मानसून सत्र से पहले इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक, देश के मौजूदा मुद्दों पर उठाए सवाल first appeared on indias news.
You may also like
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान
Mansoon Tips-मानसून के मौसम इन फैब्रिक्स के पहने कपड़े, नहीं होगी खुजली और दूसरे इंफेक्शन
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन