गया, 10 मई . बिहार के गया में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय से हुई, जो शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होकर गुजरी.
इस तिरंगा यात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा सहित जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमला किया गया था, जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई की और आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई है.
उन्होंने कहा कि हम भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन बहनों को न्याय देने की कोशिश की, जिनकी मांग का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ दिया था.
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना में जो लोग मारे गए हैं, उन लोगों के प्रति हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भारत के वीर सैनिक लगातार आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. उन्हें पूरा देश सलाम कर रहा है. हम भी भारतीय सैनिकों के साथ खड़े हैं. यह तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए गुजरी है. साथ ही टावर चौक होते हुए वापस पार्टी कार्यालय आकर समाप्त हुई है.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस देश को प्राथमिकता देती है. सेना के सम्मान में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली है. आज कांग्रेस भले विपक्ष में है, लेकिन इस मुद्दे पर हम सरकार और सेना के साथ हैं. कांग्रेस ने पहले ही सरकार की किसी भी कार्रवाई को समर्थन देने की घोषणा की थी.
–
एमएनपी/एबीएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
भारत को अपनी सरहदें इतनी मजबूत करनी चाहिए कि भविष्य में पहलगाम जैसी घटना न हो : राशिद अल्वी
एक इंजेक्शन और 6 महीने के लिए हाई ब्लड प्रेशर की छुट्टी, रोज दवा खाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा बाजार में‟ ˠ
एसआई ने क्लब में शराब पीकर कर्मचारियों को पीटा
साली को बीवी बनाना चाहता था जीजा, छोटे भाई से हो गई शादी तो बौखलाया, फिर कर डाला ये कांड
क्या कभी उस 300 साल पुराने भयानक श्राप सेमुक्त हो पाएगा भानगढ़ ? वीडियो में जाने क्या यूहीं भटकती रहेंगी आत्माएं ?