कटरा, 21 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर Monday सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. बाणगंगा के पास तेज बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे कई श्रद्धालु मलबे में फंस गए. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बाणगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई श्रद्धालु फंस गए. भूस्खलन के बाद मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और श्राइन बोर्ड की टीमें मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी.
इस दुखद घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोज सिन्हा के हवाले से एक पोस्ट में लिखा, “मैं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हादसे से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें एक श्रद्धालु की जान चली गई. घायल यात्रियों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं.”
हादसे के बाद आवागमन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, इस संबंध में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
इससे पहले, 16 जुलाई को अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण सड़क पर काफी मलबा बहकर आ गया था, जिससे कई श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. भारतीय सेना के मुताबिक बड़ी संख्या में यात्री फंसे रह गए थे. स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई थी.
–
पीएसके/केआर
The post वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: एक श्रद्धालु की मौत, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख appeared first on indias news.
You may also like
WI vs AUS 2nd T20I: किंग्सटन में चमके जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा
भारत की चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया
बांग्लादेश सैन्य विमान हादसे में घायलों के इलाज के लिए भारत भेज रहा बर्न विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सुबह सात बजे किया डीकेएस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण