New Delhi, 1 नवंबर . इंटेलिजेंस कॉर्प्स डे के अवसर पर Saturday को व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “हम उन गुमनाम योद्धाओं को सम्मान देते हैं जिनकी चौकसी, समझदारी और सटीक एनालिसिस ऑपरेशनल सफलता की रीढ़ हैं.
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “हमेशा अलर्ट और हालात के हिसाब से ढलने वाले, वे सेना की आंखें और कान बनकर खतरों को पहले से भांप लेते हैं और निर्णायक कार्रवाई करने में मदद करते हैं. सच, ईमानदारी और सेवा के प्रति उनका समर्पण बेमिसाल है. वे अंधेरे में रहकर देश की रक्षा करते हैं और लड़ाई शुरू होने से पहले ही जीत पक्की करते हैं.”
एक अन्य एक्स पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, “आर्मी एविएशन कॉर्प्स डे पर, हम उन आसमान के योद्धाओं को सलाम करते हैं जिनकी हिम्मत, सटीकता और प्रोफेशनलिज्म युद्ध के मैदान को नया मतलब देते हैं. ऊंचाई वाले ऑपरेशन्स से लेकर तेजी से घायलों को निकालने, जरूरी हवाई मदद और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सिविल अथॉरिटीज को मदद देने तक, उनके पंख हर इलाके में सेना की पहुंच बढ़ाते हैं.”
एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया कि एविएशन कॉर्प्स बेजोड़ लगन, फुर्ती और जोश के साथ उड़ान भरता रहता है, जो भारतीय सेना की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है.
इंटेलिजेंस कॉर्प्स के अधिकारी और जवान हर परिस्थिति में अपने दायित्व को सर्वोपरि मानते हैं, चाहे सीमाओं पर तनाव हो या देश के भीतर सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील हालात.
भारतीय सेना में इंटेलिजेंस कॉर्प्स को उस शक्ति के रूप में जाना जाता है जो दुश्मन की हर चाल को भांपकर सेना को रणनीतिक बढ़त दिलाती है. इनकी तैयार की गई रिपोर्टें और विश्लेषण ही वो आधार होते हैं जिन पर बड़े-बड़े सैन्य निर्णय लिए जाते हैं.
बता दें कि इंटेलिजेंस कॉर्प्स डे India में 1 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1942 में भारतीय सेना के मिलिट्री इंटेलिजेंस कॉर्प्स की स्थापना हुई थी.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

दिल्ली में भूत बनकर निकली महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने कह दी ये बात

विदेशीˈ औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

सिद्ध चक्र विधान की ओर से रामगढ़ जिनालय में बह रही है भक्ति की लहर

इतिहास के पन्नों में 04 नवंबर : 1947 में मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरांत भारत का पहला परमवीर चक्र प्रदान किया गया

क्याˈ आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒




