पटना, 18 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ तस्वीरें लगी हैं. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ तस्वीरें प्राप्त की गई हैं. तस्वीरों में अपराधी बाइक पर सवार होकर हाथ में बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं. बाइक पर तीन लोग सवार हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है. पुलिस ने बताया कि अभी वो इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि मामले के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा सके.
इस घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. वह पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है. इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी कई इलाकों में छापेमारी जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ ने अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए सुपारी दी थी. इसके अलावा, तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या तौसीफ उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में शूटर की व्यवस्था करता था.
वारदात में शामिल सभी हत्यारोपियों की पहचान कर ली गई है. तौसीफ के अलावा इसमें आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी शामिल है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि इस वारदात में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सभी की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी के लोकेशन के आधार पर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की 17 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में 5 शूटर्स दिखे थे. इन्हें तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था.
–
एसएचके/केआर
The post चंदन मिश्रा हत्याकांड: बाइक पर जश्न मनाते और पिस्तौल लहराते दिखे हमलावर first appeared on indias news.
You may also like
जिले में मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
Travel Tips: घूमना हैं बच्चों और परिवार के साथ तो पहुंच जाए ऋषिकेश, आ जाएगा मजा
Bhupesh Baghel's Son Chaitanya Arrested by ED : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन
Rakesh Roshan: राकेश रोशन की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जानें आखिर हुआ क्या?
Government scheme: केवल 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर आप ले सकते हैं इतने लाख रुपए तक का लोन