बीजिंग, 25 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और शिक्षा मंत्री ह्वाए चिनफंग ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. राष्ट्रपति नोबोआ के निमंत्रण पर क्वीटो पहुंचे ह्वाए चिनफंग ने राष्ट्रपति भवन में नोबोआ से मुलाकात की.
इस दौरान ह्वाए चिनफंग ने शी चिनफिंग की ओर से नोबोआ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने चीन और इक्वाडोर के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों देश अच्छे मित्र और साझेदार हैं. पिछले 45 वर्षों में, राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, दोनों देशों के बीच सहयोग ने महत्वपूर्ण प्रगति की है. चीन, दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति के आधार पर, इक्वाडोर के साथ मिलकर व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तैयार है, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके.
मुलाकात में राष्ट्रपति नोबोआ ने ह्वाए चिनफंग के माध्यम से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अपना आभार व्यक्त किया और शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत भेजने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने एक-चीन सिद्धांत के प्रति इक्वाडोर की प्रतिबद्धता को दोहराया और अपनी नई सरकार की चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की, ताकि द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
तेज प्रताप यादव के बारे में लालू यादव को सबकुछ पहल से पता है : अजय आलोक
अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले मिली थी धमकी...
राजस्थान : अजमेर में तीन किलोमीटर लंबी 'सिंदूर यात्रा' निकाली गई
गांवों को विकसित किए बिना पूर्ण नहीं हो सकता विकसित भारत का सपनाः शिवराज