लखनऊ, 9 नवंबर (Udaipur Kiran). Uttar Pradesh पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में 45,000 होमगार्ड पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार भर्ती प्रक्रिया में आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) को अनिवार्य किया गया है. यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले OTR पूरा करना होगा.
बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर OTR लिंक सक्रिय कर दिया गया है. जो उम्मीदवार पहले से किसी अन्य भर्ती के लिए OTR कर चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. विस्तृत अधिसूचना और आवेदन तिथियां जल्द जारी होंगी.
क्या कहा गया है नए नोटिस में UPPRPB ने नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थी apply.uppprb.in या uppprb.in पर जाकर आवश्यक विवरण भरकर OTR प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. भविष्य की भर्तियों में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए FAQ और वीडियो लिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं. सभी आवेदन ऑनलाइन मोड में लिए जाएंगे.
OTR पंजीकरण के जरूरी नियम 1⃣ प्रत्येक उम्मीदवार को एक यूनिक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2⃣ रजिस्ट्रेशन आधार, डिजिलॉकर, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट से किया जा सकेगा.
3⃣ केवल 10वीं कक्षा प्रमाणपत्र में दी गई जानकारी ही मान्य होगी.
4⃣ नाम, लिंग और जन्म तिथि 10वीं प्रमाणपत्र के अनुसार ही भरें.
5⃣ यदि डिजिलॉकर से डिटेल्स नहीं मिलती, तो उम्मीदवार स्वयं जानकारी दर्ज कर सकते हैं.
OTR सिस्टम के फायदे -
बार-बार फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं रहती.
-
अभ्यर्थियों की जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहती है.
-
भविष्य की भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया आसान और तेज़ होती है.
-
डुप्लिकेट आवेदन की संभावना समाप्त होती है.
योग्यता और चयन प्रक्रिया -
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष.
-
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास.
-
चयन प्रक्रिया में लिखित Examination , शारीरिक मानक Examination , दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता Examination शामिल होगी.
-
अंतिम चयन सूची इन सभी चरणों के बाद जारी की जाएगी.
फिजिकल टेस्ट व मानक -
पुरुष: 4.8 किमी दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी.
-
महिला: 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी.
-
हाइट: पुरुष 168 सेमी, महिला 152 सेमी.
-
सीना (पुरुष): बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी.
-
महिलाओं का वजन: न्यूनतम 40 किग्रा.
अतिरिक्त अंक और वरीयता
| NCC ‘C’ प्रमाणपत्र धारक | 3 अंक |
| NCC ‘B’ प्रमाणपत्र धारक | 2 अंक |
| NCC ‘A’ प्रमाणपत्र धारक | 1 अंक |
| भारत स्काउट एवं गाइड प्रमाणपत्र | 1 अंक |
| “आपदा मित्र” प्रशिक्षण प्राप्त | 3 अंक |
| वैध चारपहिया ड्राइविंग लाइसेंस धारक | 1 अंक |
अंकों के समान होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. यदि आयु समान है, तो हाईस्कूल प्रमाणपत्र में नाम के अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार चयन किया जाएगा.
जिला वार आवेदन प्रक्रिया आवेदक केवल अपने मूल निवास जिले के लिए आवेदन कर सकेगा. पंजीकरण प्रत्येक जिले में 1 जुलाई से शुरू होगा. रिक्तियों का ब्योरा संबंधित जिले के होमगार्ड कमांडेंट द्वारा दिया जाएगा.
किसी निगम या निकाय से निष्कासित, आपराधिक मामलों में संलिप्त या एक से अधिक पत्नी/पति रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
You may also like

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले कर दी बड़ी डिमांड, CSK से मांगे स्टार खिलाड़ी, एक तो 13 साल से साथ है

बलिया में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, 3 आराेपिताें की तलाश में जुटी पुलिस

जौनपुर: मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसआईआर : छत्तीसगढ़ में पांच दिनों में करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ, गणना प्रपत्र वितरित

'लालू परिवार में खुद एकता नहीं, बिहार की जनता को क्या एकजुट करेंगे', इंटरव्यू में ओवैसी ने खोल दिया 'धागा'





