नोएडा, 11 नवंबर . नोएडा Police ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. थाना फेस-2 Police ने अवैध गांजा की बिक्री में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो गांजा और 38 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
Police के अनुसार, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई 11 नवंबर को सेक्टर-81 के भूडा तिराहा क्षेत्र में की गई. Police टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की सप्लाई कर रहे हैं, जिसके बाद दबिश दी गई और पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष गुप्ता निवासी मैनपुरी (वर्तमान पता- सेक्टर-4 नोएडा में फुटपाथ पर) के रूप में हुई. आरोपियों में शौकिन निवासी बुलंदशहर (वर्तमान में कालिंदी कुंज, दिल्ली), सोनू निवासी बदरपुर, दिल्ली (सेक्टर-142 नोएडा के पास कच्ची कॉलोनी), अफसर निवासी बुलंदशहर (वर्तमान में कालिंदी कुंज, दिल्ली), और इरफान निवासी बदायूं (वर्तमान में फेस-2 थाना क्षेत्र में शिव शक्ति इंक्लेव में किराए के मकान में) शामिल हैं.
पांचों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है. Police रिकॉर्ड के अनुसार, संतोष, शौकिन, सोनू, अफसर और इरफान—सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
इरफान और सोनू पहले भी कई बार गांजा तस्करी और अवैध कारोबार में जेल जा चुके हैं. इसी तरह संतोष और शौकिन पर चोरी, आर्म्स एक्ट, और मारपीट के मामले भी दर्ज हैं.
Police का कहना है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गांजा सप्लाई करते थे. यह जांच की जा रही है कि इनके और कौन से साथी इस नेटवर्क से जुड़े हैं तथा माल कहां से मंगाया जाता था. Police सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी खंगाली जा रही है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

वनडे सीरीज: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हराया

दिल्ली विस्फोट के पीछे जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड का हाथ : राजेश गुप्ता

मुंबई में कारोबारी के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा फ्लैट, आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज

एमजीयूजी के रासेयो स्वयंसेवकों ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

एनआईए ने तेलंगाना में 21 माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र




