भारत के EV बाजार में आए दिन नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं. कई कंपनियां रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बना रही हैं. ईवी निर्माता एथर एनर्जी भी कहां पीछे रहने वाली है. अब एथर का प्रीमियम 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर अब और स्मार्ट हो गया है, इसमें नया इन्फिनिटी क्रूज कंट्रोल सिस्टम जोड़ा गया है. इसका अपडेटेड वर्जन बेंगलुरु में हुए Ather Community Day 2025 पर दिखाया गया. आज से 2025 Ather 450 Apex के सभी नए यूनिट इस फीचर के साथ मिलेंगे, जबकि मौजूदा ग्राहकों को यह OTA (Over-The-Air) अपडेट के जरिए मिलेगा.
क्या है इन्फिनिटी क्रूज?इन्फिनिटी क्रूज Ather का अपना एडवांस क्रूज कंट्रोल सिस्टम है, जिसे खासतौर पर भारतीय सड़कों और ट्रैफिक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें तीन मोड दिए गए हैं, जैसे सिटी क्रूज, हिल क्रूज और क्राउल कंट्रोल का ऑप्शन है.
सिटी क्रूज- शहर की सड़कों पर एक समान स्पीड बनाए रखता है. यह धीमी रफ्तार से लेकर 90 km/h तक काम करता है. खास बात यह है कि ब्रेक लगाने या स्पीड बदलने पर भी यह बंद नहीं होता, बल्कि अपने-आप नई रफ्तार के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है.
हिल क्रूज- पहाड़ी रास्तों पर चढ़ाई आसानी से कराता है. ढलान पर यह मेजिक ब्रेकिंग सिस्टम (जो Magic Twist को भी चलाता है) का इस्तेमाल करता है, जिससे बिना कुछ किए स्कूटर रिजनरेटिव ब्रेकिंग से समान रफ्तार पर चलता रहता है.
क्राउल कंट्रोल- खराब या ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर 10 km/h जैसी कम रफ्तार पर भी स्कूटर को आराम से चलाता है. इसमें Multimode Traction Control भी है, जिससे गीली या फिसलन भरी सड़कों पर स्थिरता बनी रहती है.
बैटरी और रेंज2025 Ather 450 Apex में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 3.7kWh बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज पर 157km की रेंज देता है. इसकी 7kW मोटर 9.39bhp की पावर और 26Nm टॉर्क पैदा करती है. यह स्कूटर 0 से 40 km/h तक सिर्फ 2.9 सेकंड में पहुंच जाता है और इसकी टॉप स्पीड 100 km/h है. इसमें Wrap+ सहित कुल पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं.
फीचर्स2025 Ather 450 Apex एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक ही वेरिएंट में आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.90 लाख रुपए है. स्कूटर का डिजाइन पहले जैसा मिनिमलिस्टिक है. इसमें 7-इंच TFT स्क्रीन, गूगल मैप्स नेविगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं. स्कूटर में 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और 22-लीटर फ्रंक (सामने स्टोरेज स्पेस) भी मिलता है. भारतीय बाजार में यह स्कूटर Ola S1 Pro, TVS iQube ST, River Indie, Revolt RV400, Ultraviolette Tesseract और Oben Rorr जैसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को टक्कर देता है.
You may also like
रिकॉर्ड लो लेवल तक गिरने के बाद संभला रुपया, डॉलर की तुलना में 1 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा
Indian Overseas Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹30,908 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
सोनीपत:यातायात नियमों अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका
रेवाड़ी में छह स्वास्थ्य परियोजनाओं पर कार्य शुरू