मुंबई : महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर में ही दफना दिया। यह मामला नालासोपारा पूर्व के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल का है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या करीब 10 से 15 दिन पहले की गई थी। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक विजय चौहान की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28) का मोनू (20) नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय उन दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी वजह से उन दोनों ने विजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
दफनाने के बाद लगवा दिए टाइल्स
आरोपियों ने विजय की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वारदात को छुपाने के लिए मृतक के शव को घर में ही दफना दिया। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए महिला ने अपने देवर से उस जगह पर टाइल्स भी लगवाए, ताकि वे किसी की नजरों में न आए।
ऐसे हुए परिवार को शक
वहीं, इस घटना के बाद जब परिवार वालों ने विजय के बारे में पूछा तो महिला ने अपने पति के बारे में उन्हें लगातार गुमराह किया। कई दिन गुजर जाने के बाद रविवार को विजय का भाई उसे ढूंढ़ता हुआ आया। उसे घर पर न पाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम घर पहुंची और वहां दुर्गंध महसूस की। बाद में, पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों और स्थानीय तहसीलदार की मौजूदगी में चौहान के शव को बाहर निकाला, जिसे घर में दफनाकर ऊपर टाइल लगा दी गई थीं।
फरार हैं आरोपी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को जांच के दौरान महिला के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज मिले। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वर्तमान में आरोपी गुड़िया और मोनू फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है। बता दें कि दंपती का 8 साल का बेटा चेतन चौहान भी है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
You may also like
Health Tips: अच्छी नींद के लिए आज से ही अपनाले ये आदते, सुबह आप तरोताजा करेंगे महसूस
Video: 'तुमने मेरे पांच साल क्यों बर्बाद किए?' पत्नी को दूसरे मर्द के साथ देखकर गुस्साए युवक, फिर जमीन पर पटक-पटक कर पीटा
हुबल: मक्का का वह देवता जिसे इस्लाम ने इतिहास बना दिया। इस्लाम से पहले अरब की वो कहानियां जिन पर आज कोई बात नहीं करता
इस ˏ वजह से एक बेटी ने कराया अपने ही पिता को स्तनपान? रोने को मजबूर कर देगी आपको ये खबर
किस्मत के घोड़े पर सवार थे Ben Duckett! विकेट पर लगने वाला बैट, लेकिन बाल-बाल बचा इंग्लिश खिलाड़ी; देखें VIDEO