नई दिल्ली: शादी हर लड़के और लड़की का एक सुनहरी सपना है. शादी के बाद पति और पत्नी की लाइफ में बहुत बदलाव आ जाते हैं. ऐसे में हर नवविवाहित जोड़ा धीरे धीरे अपनी नादानियो और शरारतों को त्याग देता है और सूझ बूझ से काम लेता है. जब बच्व्हे जवानी में कदम रखते हैं तो उन्हें शादी के महत्व के बारे में उनके घरवाले समझना शुरू कर देते हैं. ऐसे में जब उनका रिश्ता पक्का हो जाता है तो वह खुसी से झूम उठते हैं. जैसे जैसे शादी के दिन करीब आते हैं वैसे वैसे ही उनकी दिल की धडकन भी बढने लगती है. मगर कईं बार बनते बनाए रिश्तों और खुशियों को किसी किस नजर लग जाती है और न चाहते हुए भी कुछ गकत हो ही जाता है.कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में हमारे सामने आया है. जहाँ एक शादी के मंडप में दुल्हन के कपड़ों में सजी दुल्हन बेसब्री से दुल्हे का इंतज़ार कर रही थी. शादी की सभी तैयारियां संपन्न हो चुकी थी. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन को जयमाला के लिए स्टेज पर बुलवाया गया. लेकिन इसी बीच दुल्हन ने दुल्हे को गालियाँ देनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं बल्कि दुल्हन ने अपने होने वाले दुल्हे को चांटा भी मार दिया. दुल्हे को पिटता देख कर मंडप का पूरा माहोल गरमा गया. आपको हम बता दें कि यह पूरा मामला झांसी के 65 किलोमीटर दूर एक जगह का है जहां शादी में उस वक्त ट्विस्ट आया जब अचानक दुल्हन-दूल्हे को गाली देने लगी.
दरअसल, इस पूरे कांड की वजह यह थी कि जयमाला के समय में दुल्हन को किसी शक्स ने बता दिया कि उसके होने वाले दुल्हे का किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर चल रहा है और वह उसको छोड़ कर अब यहाँ शादी करने आ पहुंचा है. इस बात को सुन कर पहले तो दुल्हन को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसे दुल्हे के बारे में सबूत दिखाए गये तो वह आग बबूला हो उठी और बिना कुछ सोचे समझे सबके सामने दुल्हे को गालियाँ देने लगी और उसको तमाचे झड़ दिए.
इसके बाद दूल्हा और उसके परिजन दंग रह गए और चुप चाप बारात वापिस लेकर चले गए. शादी में मौजूद कुछ लोगों के अनुसार दुल्हे के परिवार वालों ने शादी के समय उनसे दहेज़ की मांग की थी और साथ ही एक गाड़ी दिलवाने की शर्त रखी थी. ख़बरों के अनुसार दोनों की शादी 6 लाख रुपए नकद और कुछ गहनों के साथ तय हुई थी. जहाँ भारत में लड़कियों को पूजने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, वहीँ आज भी कहीं ना कहीं लड़कियों को तुच्छ समझा जाता है. समाज में भरे लोगों का लालच इतना बढ़ चुका है कि अब लोग बच्चों की शादी नहीं बल्कि पैसों और गहनों से उनका सौदा करते हैं.
आज की पढ़ी लिखी पीढ़ी भी दहेज़ के लालच में फंसती चली जा रही है. आए दिन किसी ना किसी लड़की को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि बहुत सी लड़कियां इस दहेज़ की बलि चढ़ चुकी हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठी हैं. ऐसे में इस लड़की का दुल्हे के खिलाफ ऐसा कदम उठाना एक नई मिसाल कायम करता है.
You may also like
हुनर इंडिया की इस लिस्ट में अंबानी परिवार से आगे निकलकर पहले स्थान पर आया अडानी परिवार, देखें लिस्ट
Rajasthan: विधानसभा सत्र 1 सितंबर से, अध्यक्ष देवनानी बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक
AMOLED स्क्रीन वाला गेमिंग बीस्ट! Oppo K13 Turbo 5G क्यों बन रहा है सबकी पहली पसंद?
ज्वैलर्स के परिजनों को खाने में जहर देने के मामले में एजेंसी संचालक दिल्ली से गिरफ्तार
मथुरा में मकान की छत गिरने से भाई-बहन की मौत, छह लोग घायल