दोहा: भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती से बौखलाने वाले पाकिस्तान को तालिबान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद उर्फ मुल्ला याकूब ने करारा जवाब दिया है। तालिबानी रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव में भारत की भूमिका के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत के साथ न संबंध बनाए रखेंगे बल्कि इसे मजबूत भी करेंगे। इस्लामाबाद आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पाकिस्तान में हिंसा करने वाले चरमपंथी समूहों को समर्थन दे रही है। पाकिस्तान कहता है अफगान तालिबान ऐसा भारत के इशारे पर कर रहा है।
तालिबान ने इन आरोपों को सिरे खारिज किया है। दोहा में अलजजीरा के साथ इंटरव्यू में मुल्ला याकूब से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये आरोप निराधार हैं। हमारी नीति कभी भी अपने क्षेत्र का इस्तेमाल दूसरे देशों के खिलाफ नहीं करेगी। हम भारत के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सबंध बनाए रखेंगे और अपने राष्ट्रीय हितों के दायरे में इन संबंधों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य संबंधों को बढ़ाना है, तनाव पैदा करना नहीं।’
पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर तालिबानी रक्षा मंत्री ने कहा, काबुल इस्लामाबाद के साथ अच्छे पड़ोसी के आधार पर संबंध स्थापित करना चाहता है। हालिया तनाव पर उन्होंने कहा, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी के काम नहीं आता। उनके रिश्ते आपसी सम्मान और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।
पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी
मुल्ला याकूब ने दोहा समझौते का जिक्र करते हुए जोर दिया कि सभी पक्षों को समझौते के हर प्रावधान के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए। उन्होंने शर्तों को लेकर काबुल की प्रतिबद्धता जताई और चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान जिम्मेदारी को पूरा नहीं करता है तो इससे समस्या पैदा होगी। याकूब ने जोर देकर कहा कि अगर कोई देश अफगानिस्तान पर हमला करता है तो हम अपनी जमीन की बहादुरी से रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, अफगानों का अपनी मातृभूमि की रक्षा करने का लंबा इतिहास रहा है।
You may also like
Stocks to Buy: आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर का इलाज: दिल्ली का अनोखा अस्पताल
भाई-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने के उपाय
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर` माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश