पूरी दुनिया में शराब पिने के एक से बढ़कर एक शौक़ीन मिलेंगे जो अलग-अलग तरीके की दारु पीना पसंद करते है और पी भी रखी होगी लेकिन क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे महंगी शराब कितने रूपये की है जी नहीं ऐसे बहुत ही कम लोग है जो इनकी कीमत जानते होंगे की दुनिया की सबसे महंगी शराब कौनसी है और उसकी कीमत क्या है। आप इन शराबो की कीमत का अंदाजा भी लगाएंगे तो कितना एक करोड़ दो करोड़ ज्यादा से ज्यादा तीन करोडे इससे ऊपर की दारु का तो सोच भी नहीं सकते है आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में बताने जा रहे है और उनकी कीमत के बारे में भी दुनिया की सबसे महंगी दारु की कीमत है 24 करोड़ जिसकी कीमत 75 किलो सोने जितनी है
आइये पढ़ते है और भी।
24 करोड़दुनिया की सबसे मेहनगी दारू का नाम बिलेनियर वोडका है इसकी असली कीमत 24 करोड़ से भी ज्यादा की है इसकी वोडका को रूशी विधि द्वारा बनाया जाता है। आखिर इसकी महंगे होने की वजह इसमें जेड 3000 हीरे है जो इसको इतनी महंगी बनाती है।
स्क्रीमिंग ईगल कार्बनेट-1992 (3.2 करोड़)रेड वाइन की दुनिया में ये वाइन सबसे महंगी है पूरी दुनिया में इसकी कुछ ही असली बोतले बची हुई थी जो साल 2000 में एक नीलामी में बेच दी गई थी।
जे वेरी एंड नेफ्यूये एक प्रकार की रम है और ये दुनिया की सबसे मेहनगी रम है इसकी कीमत 35 लाख है ये बोतल इतनी रेयर है की पूरी दुनिया में ये रम की बोतल सिर्फ 4 ही बची है।
मैक्कलन सिंगल मॉल्टये दुनिया की सबसे महंगी स्कॉच विस्की है इसकी कीमत २९ लाख है।
ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐलदारु के जितने लोग शौक़ीन है उससे ज्यादा बियर पिने के लोग शौक़ीन होते है ये बियर है और दुनिया की सबसे महंगी बियर है कीमत 1.2 लाख की है इसकी बोतल भी दुनिया में बहुत काम ही बची है केवल 30 है शयद और जितनी भी बोतले है वो सारी की सारी ऑस्ट्रेलिआ में है।
You may also like
पी20 शिखर सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के महत्व पर हरिवंश ने डाला प्रकाश
जबलपुर: क्षत्रिय समाज के शस्त्र पूजन में शामिल हुए केबिनेट मंत्री राकेश सिंह
भारत से मिली हार पचा नही पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगले लाइव टीवी पर जहर
ये आजाद कश्मीर से है... कमेंट्री के दौरान सना मीर के कमेंट से बवाल, विवादों में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
बॉलीवुड फिल्म 'आंखें' में बंदर की फीस ने गोविंदा और चंकी को पीछे छोड़ा