अगली ख़बर
Newszop

Festive Offier: Hyundai Creta पर 72,000 रुपए तक की बचत, जानें EMI कैलकुलेशन

Send Push

Hyundai Creta भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV है. लॉन्च होने के बाद से ही यह गाड़ी साउथ कोरियन कंपनी के लिए बड़े मुनाफे का सौदा साबित हुई है. Creta की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि भारतीय बाजार में यह ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है. इसकी सफलता की कई वजहें हैं. प्रीमियम लुक, दमदार परफॉर्मेंस, लेटेस्ट फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन की वजह से इसका रोड प्रेज़ेंस शानदार है.

लॉन्च के कुछ ही समय में यह SUV हर तरह के कस्टमर को पसंद आने लगी. अब GST 2.0 टैक्स कट के बाद Creta और भी किफायती हो गई है, जिससे लोगों के लिए यह और आकर्षक विकल्प बन गई है.

कितना हुआ दाम कम?

GST 2.0 लागू होने के बाद की कीमतों में 38,000 रुपए से 72,000 रुपए तक की कटौती हुई है. सबसे ज्यादा फायदा King Knight AT और King Limited Edition AT वेरिएंट पर मिल रहा है, जिन पर 72,000 रुपए तक का डिस्काउंट है. इसके अलावा, अलग-अलग डीलरशिप पर फेस्टिव ऑफर्स और एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहे हैं.

GST कट के बाद Creta का शुरुआती दाम अब 10.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गया है, जो पहले 11.11 लाख रुपए था. यानी बेस वेरिएंट में सीधे 38,000 रुपए की बचत हो रही है.

Hyundai Creta EMI कैलकुलेशन

अगर आप Creta को कार लोन पर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि हर महीने आपकी EMI कितनी होगी. मान लीजिए कि आप 10 लाख रुपए का लोन लेते हैं. इसमें ब्याज दर 8% से 10% तक और लोन की अवधि 3 साल या 5 साल रखी गई है.

  • 8% ब्याज पर
  • 3 साल के लिए EMI = 31,336 रुपए
  • 5 साल के लिए EMI = 20,276 रुपए
  • 8.5% ब्याज पर
  • 3 साल के लिए EMI = 31,568 रुपए
  • 5 साल के लिए EMI = 20,517 रुपए

इसी तरह, ब्याज दर बढ़ने पर EMI भी थोड़ी-थोड़ी बढ़ेगी.

Hyundai Creta N Line का इंजन

Hyundai Creta N Line SUV में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने दो गियरबॉक्स ऑप्शन दिए हैं. 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक. यह इंजन 5,500 RPM पर 157 BHP की पावर और 1,500 से 3,500 RPM के बीच 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें