Cab Driver Viral Video : कैब ड्राइवर से मारपीट करती एक महिला यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैब ड्राइवर महिला से कैब से उतरने, लोकेशन पर पहुंचने और ना छूने की बात कह रहा है लेकिन महिला इस कदर भड़की हुई है कि वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और शख्स को पीट रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैब ड्राइवर पीछे की सीट पर बैठी महिला से कहता है, “मुझे मत छुओ, मैडम”। इसके बाद भी महिला चिल्ला रही है, मारपीट कर रही है और लोकेशन पर छोड़ने की बात कह रही है। ड्राइवर जवाब में कह रहा है कि यही है आपकी लोकेशन लेकिन महिला सुनने से इनकार करती है और ड्राइवर को पीटना शुरू कर देती है।
वायरल हो गया वीडियो
वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि मामला दुबई का है, समय और तारीख का भी जिक्र नहीं हुआ है। वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि महिला नशे में थी। इसी वजह से वह यह नहीं समझ पाई कि वह अपने लोकेशन पर पहुंच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kalesh b/w a Drunk lady and a Uber Driver over Wrong location in Dubai pic.twitter.com/eINqcm4QfD
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 31, 2024
वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दुबई के कानून के बारे में बहुत सुना है, उम्मीद है कि इसे जेल होगी। एक ने लिखा कि ऐसी महिलाओं को तो उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए, एक सीधे-साधे ड्राइवर को इस तरह पीट रही है, कोई कानून नहीं है क्या? एक अन्य ने लिखा कि यह एक और उदाहरण है कि शराब और बहस एक साथ नहीं रह सकते।
एक अन्य ने लिखा कि अगर कोई महिला गलत व्यवहार करे तो उनके साथ भी उसी तरह व्यवहार की छूट मिलनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं कैब ड्राइवर के धैर्य, बुद्धिमत्ता और विनम्रता की सराहना किए बिना नहीं रह सकता। एक अन्य ने लिखा कि हर किसी के वश की नहीं है कि वह इतना बर्दाश्त कर सकेCab Driver Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रही है।
You may also like
फिल्ममेकर Mahesh Bhatt ने परवीन बाबी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
भारत में 3 ब्लेड वाले पंखे और विदेश में 4 ब्लेड वाले पंखे क्यों होते हैं? 〥
गर्मियों में प्रजनन क्षमता पर बुरा असर डालती हैं ये 3 आदतें, नहीं सुधरे तो पिता बनने की ख्वाहिश रह जाएगी अधूरी
Bank Holidays in May 2025 :इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
How To Check ICSE And ISC Result In Hindi: सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज, जानिए छात्र किस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट