इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आज के समय में हर घर के किचन में आपको प्याज जरूर मिलता है और ये ऐसी चीजे हैं खाने को स्वादिष्ठ बनाती है, प्याज खाने के साथ-साथ स्वास्थय के लिए भी काफी लाभदायक होते हैं। प्याज में पाए जाने वाले क्वेरसेटिन और सल्फर शरीर को अंदर तक ठंडक पहुंचाता है। इसमें फ्लेवोनोइड्स, पॉलीफेनोल्स और सल्फर यौगिक भी पाया जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों को बढ़ाते हैं। इसमें मौजूद एलिल सल्फाइड ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है।
प्याज खाने के क्या हैं फायदे
अगर आप डायबिटीज से पीडित हैं तो इसे जरूर अपने आहार में शामिल कर लें। यह खराब पदार्थों को आसानी से बाहर निकालाने में मदद करता है। यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी लाभदायक होता है। इसका सीधा असर सेक्शुअल परफॉर्मेंस पड़ता है। यह मर्दों के भीतर सेक्शुअल परफॉर्मेंस को बेहतर करता है।
कैसे करें सेवन
कच्चा प्याज पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह शरीर को ठंडा करने में मदद करता है। आप प्याज में सबसे पहले नींबू का रास, पुदीने की पत्ती, नमक और काली मिर्च डाल लें। दही से बना प्याज का रायता काफी ठंडा और हाईड्रेटिंग होता है।
You may also like
रिपोर्ट में खुलासा: डेक्सट्रोमेथॉर्फन देने के बाद सीकर के नित्यांश की मौत, डॉक्टर ने दवा नहीं लिखी थी
गले में बाल फंस जाए तो क्या` करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति पर किया खतरनाक हमला, मामला दर्ज
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में` फ्री खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ऋषभ शेट्टी: 13 साल में 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सफर