हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रकृति मल्ला है। माना जाता है कि इनकी हैंडराइटिंग के आगे कंप्यूटर की लिखावट भी फेल है। आपको भी देखकर यकीनन इनकी लिखावट से प्यार हो जाएगा।
नेपाल की रहने वाली हैं प्रकृति मल्लाबता दें कि दुनिया की सबसे सुंदर लिखावट वाली प्रकृति मल्ला नेपाल की रहने वाली हैं। उनकी लिखावट देख दुनिया हैरान रह गई है। इनकी लिखावट इतनी परफेक्ट है कि कंप्यूटर भी इनके सामने फेल हो जाएगा।
कहलाती हैं हैंडराइटिंग क्वीनबता दें कि प्रकृति मल्ला को दुनिया की सबसे बेस्ट हैंडराइटिंग वाली लड़की का खिताब मिल चुका है। इस कारण इन्हें हैंडराइटिंग क्वीन कहा जाता है। साल 2017 में उनका एक स्कूल असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसके बाद इनकी राइटिंग की दुनिया दीवानी हो गई थी।
14 साल की उम्र में हो गई थीं वायरलसाल 2017 में प्रकृति मल्ला की उम्र महज 14 साल की थी। तब नेपाल के भक्तपुर में सैनिक आवासीय महाविद्यालय में वह कक्षा 8 में पढ़ती थीं। उनके वायरल हुई स्कूल असाइनमेंट की लिखावट इतनी साफ सुथरी, सिमेट्री, और परफेक्ट थी। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रहे गए थे।
संयुक्त अरब अमीरात ने दिया विशेष सम्माननेपाल की सेना ने प्रकृति मल्ला की लिखावट को ‘राष्ट्रीय गौरव’ का प्रतीक मानते हुए सम्मानित भी किया है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात ने अपने 51वें ‘स्पिरिट ऑफ द यूनियन’ समारोह के दौरान उन्हें एक हस्तलिखित बधाई पत्र लिखने का मौका दिया था। उन्होंने इस पत्र को यूएई दूतावास में खुद सौंपा था। जिसके बाद उन्हें विशेष सम्मान भी मिला।
You may also like
Airtel 5G Plus : सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, छोटे कस्बों में भी मिलेगा तेज इंटरनेट
तेजस्वी यादव राजनीति में दुकानदारी चलाने के लिए हवा में बातें करते हैं : दिलीप जायसवाल
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का किया आह्वान
राज्यसभा में भी पारित हुआ ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, मनी गेमिंग पर लगेगी रोक
IBPS Recruitment 2025: लिपिक संवर्ग में 10,000 से अधिक ग्राहक सेवा सहयोगी रिक्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज