Next Story
Newszop

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, खतरे में ग्रुप चैट की प्राइवेसी, Paytm फाउंडर ने दी चेतावनी

Send Push

WhatsApp में यूजर्स की सहूलियत के लिए एआई की सुविधा मिलती है, भले ही ये फीचर्स आप लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन क्या एआई का इस्तेमाल वाकई आपके लिए सेफ है? हाल ही में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स को सतर्क किया है. पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि अगर आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं तो एआई आपकी चैट को पढ़ सकता है, इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब WhatsApp AI की वजह से यूजर्स की प्राइवेसी पर कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने न केवल एआई की हरकत के बारे में जानकारी दी बल्कि उन्होंने करोड़ों यूजर्स को इस बात का भी रास्ता दिखाया कि कैसे एआई को चैट पढ़ने से रोका जा सकता है? पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने Advanced Chat Privacy को ऑन करने की सलाह दी है, ये फीचर बाय डिफॉल्ट बंद होता है लेकिन अगर आप चाहें तो इस फीचर को आसानी से ऑन कर सकते हैं.

WhatsApp का क्या है कहना?

पेटीएम फाउंडर के इस पोस्ट पर व्हाट्सऐप ने भी जवाब देते हुए कहा कि बहुत से लोग पहले ही इस बात को बता चुके हैं लेकिन ये सच नहीं है. WhatsApp पर मेटा AI केवल वही पढ़ सकता है जिसे आप उसके साथ साझा करना चाहते हैं (ये आपकी सभी चैट या कॉन्टैक्ट को एक्सेस नहीं कर सकता है).

मेटा AI तब तक ऑन नहीं होता जब तक आप किसी मौजूदा चैट में इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे मेंशन नहीं करते. WhatsApp पर आपके मैसेज डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, यानी केवल आप और वो लोग ही उन्हें पढ़ या शेयर कर सकते हैं जिनसे आप चैट करते हैं.

WhatsApp Advanced Chat Privacy को ऐसे करें ऑन
  • सबसे पहले उस व्हाट्सऐप ग्रुप को खोलें जिसमें आप जुड़े हुए हैं.
  • इसके बाद ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  • ग्रुप के नाम पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें.
  • स्क्रॉल करने पर आपको एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर दिखेगा, आप इस फीचर पर टैप कर इसे ऑन कर सकते हैं.
ये हैं इस फीचर के तीन बड़े फायदे

एडवांस्ड चैट प्राइवेसी को ऑन करने के बाद ग्रुप में कोई भी दूसरा व्यक्ति अपने डिवाइस में मीडिया फाइल्स को सेव नहीं कर पाएगा, @Meta AI का उल्लेख कर न ही अनरीड मैसेज को समराइज करने के लिए एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएगा. यही नहीं, ग्रुप में कोई भी व्यक्ति चैट को एक्सपोर्ट भी नहीं कर पाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now