Finnish President Stubb reaction on Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोप के बड़े नेताओं के साथ सोमवार को एक अहम मीटिंग की. मीटिंग का मकसद एक ही था कि रूस-यूक्रेन जंग को रोका कैसे जाए. मीटिंग में शामिल लोगों ने रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस बातचीत को बहुत अहम माना लेकिन एक छोटे से देश के नेता ने ऐसा बयान इस मीटिंग के बाद दिया जिसे सुनकर रूस भड़क सकता है. आइए समझते हैं इस बयान की कहानी.
फिनलैंड के राष्ट्रपति स्टब ने पुतिन पर क्या कहा?
एएफपी समाचार एजेंसी की मुताबिक, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के नेता समेत यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बड़ा बयान दिया है. स्टब ने कहा ‘रूसी राष्ट्रपति पुतिन भरोसेमंद नहीं हैं, पुतिन पर शायद ही कभी भरोसा किया जा सके. अब देखना यह है कि क्या उनमें इस मुद्दे पर आने का साहस है…’
व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग में क्या हुआ?
इस मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूरोपीय और नाटो के बड़े नेता मौजूद थे. ये मीटिंग रूस और यूक्रेन के बीच शांति सौदे को लेकर हो रही है. ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेन रूस के साथ जमीन देने का समझौता करे, लेकिन यूरोपीय नेता इस सौदे से खुश नहीं हैं. इसलिए जेलेंस्की के सपोर्ट में यूरोपीय नेता व्हाइट हाउस आए ताकि यूक्रेन पर दबाव न पड़े.
नन्हा देश बड़ी बगावत
फिनलैंड की जनसंख्या अभी लगभग 56.24 लाख (5,624,067) है जैसा कि वर्ल्डोमीटर (15 अगस्त 2025) के आंकड़ों से पता चलता है. इस देश के राष्ट्रपति ने जो ताकत रूस के खिलाफ बोलने की दिखाई है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जोरदार हमला है इससे तो एक दम साफ है कि फिनलैंड अपना कट्टर दुश्मन रूस को मान रहा है.
रूस को कट्टर दुश्मन क्यों मानता है फिनलैंड?
इसके पीछे की मुख्य वजह है फिनलैंड का नाटो में शामिल होने का फैसला. 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद फिनलैंड ने अपनी तटस्थता की नीति छोड़कर नाटो (NATO) में शामिल होने का फैसला किया. यह रूस के लिए एक बड़ा भू-राजनीतिक झटका था, क्योंकि रूस नाटो के विस्तार को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता है. रूस ने फिनलैंड को नाटो में शामिल होने पर सैन्य और राजनीतिक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
पूरा देश रूस से चिढ़ता है?
फिनलैंड की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के 2024 के एक सर्वे के मुताबिक, अब 83% फिनलैंड के लोग रूस को सैन्य खतरा मानते हैं, जो पहले सिर्फ 15% था. यानी समय के साथ एक तरह से माना जाए तो पूरा देश ही रूस को अपना दुश्मन मान रहा है. यही वजह है जब पूरी दुनिया की नजर यूक्रेन और रूस के बीच तनाव चरम पर है. स्टब खुलकर इस तरह के बयान दे रहे हैं. अब देखना यह है कि इस बयान पर रूस का क्या जवाब रहेगा.
You may also like
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
शावर के नीचे खड़ी होकर रोती हूं, लोग पूछते हैं मौत की गंध कैसी होती है… क्राइम सीन क्लीनर की डरावनी आपबीती
रजनीकांत के साथ 'जेलर 2' में दिखेगा मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अंदाज़
एडीसी बसोहली ने भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए
डीटीआई कठुआ के खिलाफ सांझी मोड़ में लोगों का गुस्सा फूटा, रोड जामकर किया प्रदर्शन