Next Story
Newszop

बॉलीवुड की 3 मशहूर हसीनाएं जिन्होंने तलाक के बाद मांगी करोड़ों की एलिमनी, एक ने तो लिए 380 करोड़ रुपये' ☉

Send Push

Bollywood: बॉलीवुड में सितारों का अफेयर होना आम बात है। कई बार ये अफेयर बीच में ही टूट जाते हैं तो कई बार शादी तक पहुंच जाते हैं। तो कई कुछ सालों तक साथ निभाने के बाद भी अलग हो जाते हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि यहां रिश्ते बहुत जल्दी बनते हैं, उतनी जल्दी बिगड़ भी जाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में से एक है। इन हसीनाओं ने अपने पार्टनर से तलाक के बाद करोड़ो की एलिमनी की मांग की।

1.सुजैन खान image

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान का। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन साल 2014 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। एक्टर ने तलाक के के एवज में सुजैन को 380 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे पाकर वो मालामाल हो गईं। इसे इंडस्ट्री का सबसे महंगा तलाक कहा जाता है। हालांकि अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चके हैं और अपने लव वन को डेट कर रहे हैं।

2.अमृता सिंह image

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है अपने दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की सुपरहिट एक्ट्रेस अमृता सिंह का। बता दें कि अमृता ने सैफ अली खान से साल 1991 में शादी रचाई थी। उनका ये रिश्ता 13 साल चला और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अमृता को तलाक के एवज में 5 करोड़ रुपये दिए थे। इसके अलावा अपने बच्चों के बड़ा होने तक हर महीने 1 लाख रुपये दिए और घर दिया। अब सैफ करीना कपूर से शादी रचा चुके हैं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

3.रीना दत्ता image

बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने रीना दत्ता से लव मैरिज की थी। दोनों का रिश्ता शुरुआता में काफी अच्छा चला, लेकिन शादी के 16 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया। दोनों ने छोटी उम्र में ही शादी कर ली थी, जी हां आमिर जब 21 साल के थे तो रीना सिर्फ 19 साल की थी। दोनों ने धर्म के चलते चुपके से शादी की थी। लेकिन साल 2002 में उनका तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान ने रीना को गुजारे के लिए 50 करोड़ रुपये दिए थे।

Loving Newspoint? Download the app now