Kolkata Crime News: कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोगों ने मंगलवार को सुबह दो महिलाओं को एक नीले-सफेद टैक्सी से उतरते देखा. उनके पास बैंगनी रंग का ट्रॉली सूटकेस था, जिसे वे नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन भारी होने के कारण वे इसे हिला भी नहीं पा रही थीं.
यह देखकर वहां एक्सरसाइज करने आए लोगों को शक हुआ तो मौके पर पहुंचे और महिलाओं सूटकेस बारे में सवाल पूछे, लेकिन महिलाओं ने जवाब देने से इनकार कर दिया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन सूटकेस खोला, तो अंदर उन्हें खून से लथपथ एक महिला का शव मिला.
वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी.’
शव की हुई पहचान पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा.’ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई, जबकि सूटकेस में बंद शव उनकी चाची सुमिता घोष का था.
लोगों ने पुलिस का किया विरोध उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
You may also like
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ♩
बिलासपुर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध को अपराध नहीं माना जाएगा
क्राइम: बच्चों की शादी की उम्र में पिता को चढ़ा शादी का भूत, 1 लाख 60 हजार देकर लाया पत्नी, फिर… ♩
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ♩
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ♩