पंजाब के लुधियाना में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां कंडोम से सीवर लाइन जाम होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पीजी के बाहर हंगामा किया. आरोप लगाया कि पीजी में देह व्यापार हो रहा है और कंडोम को सीवर लाइन में डाला जा रहा है. इससे मोहल्ले में रहने वालों की जिंदगी दूभर हो गई है.
लुधियाना का वह पीजी, जहां कंडोम से जाम हो गया सीवर
पंजाब के लुधियाना में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां आए दिन सीवरेज जाम होने की समस्या आ रही है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जब सीवर लाइन की सफाई हुई तो पता चला कि पूरी लाइन में कंडोम भरा पड़ा है. इसकी वजह से लाइन चोक हो गई थी. जानकारी हुई मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि सीवर लाइन के पास पीजी में देह व्यापार चल रहा है और यहीं से इतने सारे कंडोम नालियों में डाले जा रहे हैं.
मामला लुधियाना के वार्ड नंबर 20 का है. यहां संजय गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पीजी के बाहर हंगामा किया है. कहा कि इस पीजी में रहने वाला युवक देह व्यापार करता है. आए दिन इस पीजी में लड़कियां आती हैं और अनैतिक धंधे को अंजाम देती हैं. दिन भर देह व्यापार का धंधा चलता है. इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
मोहल्ले में रहने वाले गुरमेल सिंह ने बताया कि यहां गंदा काम हो रहा है. इससे मोहल्ले में शरीफ लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं सीवर चोक होने की वजह से घर के अंदर भी दिक्कत होने लगी है. गुरमेल सिंह के मुताबिक सीवर लाइन अक्सर जाम हो रही है. अब उसकी सफाई कराई गई तो इसमें सैकड़ों कंडोम मिले हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी इस धंधे में मिली भगत का आरोप लगाया. कहा कि आए दिन यहां पुलिस मंड़राती रहती है.
यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि पीजी में रहने वाले लड़के देर रात तक धमा चौकड़ी मचाते हैं. इससे यहां की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. हालांकि पीजी मालिक ने बताया कि उसने यह जगह किराए पर ली है. यदि उनके पीजी में कोई अवैध गतिविधि हो रही है तो तत्काल खाली कराया जाएगा. उधर, सामाजिक कार्यकर्ता कमल ने इस मामले में पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा है.
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?