उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका ने स्कूल में बच्चे से उसकी चांदी की चेन ले ली. फिर बच्चे को लगा कि उसकी मां उसको डांटेगी. इस बात से डरकर बच्चे ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. मृतक बच्चे की पहचान स्वास्तिक (11) के रूप में हुई है. वो कक्षा छह में पढ़ता था.
जानकारी के अनुसार, बच्चे को डर था कि उसकी मां उसको डांटेगी और इस बात का जिक्र उसने अपने दोस्त से भी किया था. दोस्त ने समझाया भी था कि कुछ नहीं होगा. इसके बावजूद बच्चे ने आत्मघाती कदम उठा लिया. ये मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दादा नगर इलाके है. कानपुर के ऋषि शर्मा एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. उनका 11 वर्षीय बेटा स्वास्तिक श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था.
पिता ने की थी चेन गिफ्टस्वास्तिक को चेन पहनने का मन था तो उसके जन्मदिन पर पिता ऋषि शर्मा ने उसको चांदी की चेन गिफ्ट की थी. स्कूल में स्वास्तिक अपनी चेन निकाल कर दूसरे बच्चों को दिखा रहा था, जिस पर टीचर ने उसकी चेन जब्त कर ली. फिर मां के आने पर चेन लौटाने की बात कही. इसके बाद स्वास्तिक परेशान हो गया. स्कूल के बाद पहले वो अपने दोस्त राजवीर के घर गया. फिर वहां से अपने घर चला गया.
कमरे में फंदे से लटकता मिला शवदोपहर का खाना खाने स्वास्तिक जब दादी के पास नहीं गया तो दादी ने उसके कमरे में जाकर देखा. कमरे में स्वास्तिक का शव फंदे से लटकते हुआ मिला. मृतक के दोस्त राजवीर ने बताया कि स्वास्तिक स्कूल के बाद उसके घर आया था और उससे पूछा था कि चेन की वजह से मां डांटेगी तो नहीं. इस पर राजवीर ने उसको समझाया था कि कुछ नहीं होगा. इसके बाद स्वास्तिक अपने घर चला गया था.
स्वास्तिक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्वास्तिक के माता-पिता बेहाल हैं.
You may also like
Rajasthan JET Result 2025: जेईटी 2025 परीक्षा परिणाम हुआ जारी, इस तरह से कर सकते हैं आप भी चेक
कितने बच्चे हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इंटरव्यू में पहले महिला से पूछे पर्सनल सवाल, फिर उन्हें ही बना दिया 'रिजेक्शन' की वजह
ENG vs IND Dream11 Prediction, 5th Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पास कौन से चार विकल्प हैं?
job news 2025: बेसिक टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन