Next Story
Newszop

गरबा खेल रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, फिर किडनैप कर ले गया साथ… CCTV में कैद वारदात

Send Push

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का उसके पति ने किडनैप कर लिया. ससुरालियों ने भी इसमें पति का साथ दिया. महिला के किडनैप होने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और अपहरणकर्ताओ के चंगुल से कुछ ही देर में महिला को छुड़ा लिया. मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के पति सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वह कार की बरामद की हैं जिसमें महिला को अपहरण कर ले जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति को छोड़कर एक अन्य युवक के साथ मंदसौर शहर के खानपुरा स्थित भावसार धर्मशाला के निकट किराए के मकान में रह रही थी. बीती रात जब महिला अन्य युवतियों के साथ गरबा नृत्य की प्रैक्टिस कर रही थी, तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला का जबरन अपहरण कर लिया. फिर उसे एक कार में बैठाकर फरार हो गए. . वहां मौजूद एक युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे आरोपियों ने धक्का दे दिया. एक आरोपी के हाथ में कट्टा भी था. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

अपहरण की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला को सकुशल बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों पर अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, एक इको कार भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि महिला का विवाह गरोठ थाना क्षेत्र के चचावदा सठिया निवासी व्यक्ति से हुआ था. पति की शराब लत और मारपीट की आदत के बाद महिला पति को छोड़कर अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी. इसी दौरान उसे एक अन्य युवक से प्रेम हो गया. दोनों मंदसौर के खानपुरा में लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. महिला के पति ने उसे धमकी भी दी थी. लेकिन महिला ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद शनिवार की रात गरबा प्रैक्टिस कर रही पत्नी को पति सहित ससुराल के लोगो ने किडनैप कर लिया.

शनिवार देर रात की घटना

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. खानपुरा के भावसार धर्मशाला में महिलाएं और युवतियां गरबा की प्रैक्टिस कर रही थीं. तभी 4 युवक और दो महिलाएं वहां पहुंचीं और गरबा कर रही पीड़िता को पकड़ लिया. वे उसे अपने साथ ले जाने लगे. वहां मौजूद सभी लोग डरकर पीछे की तरफ भाग गए. सिर्फ एक युवती उसे बचाने आगे आई, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दिया और मारपीट की. आरोपी महिला को गलियों में घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

(रिपोर्ट: मंदसौर)

Loving Newspoint? Download the app now