अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो अब आपके मजे आने वाले हैं. भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने एक जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है. अब Airtel के 36 करोड़ कस्टमर्स फिर चाहे मोबाइल यूजर्स हों, Wi-Fi और DTH यूजर्स हों सब शामिल हैं. इन सभी को एक साल के लिए Perplexity Pro AI टूल को फ्री में इस्तेमाल करने मौका मिल रहा है. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपये है. लेकिन एयरटेल यूजर्स को ये फ्री ऑफर की जा रही है.
Perplexity Pro क्या है?अगर हम बात करें कि Perplexity क्या होता है. तो ये एक AI पावर्ड सर्च और आंसर इंजन है. ये रियल-टाइम में क्लीयर और रिसर्च बेस्ड जवाब देता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये आमबोलचाल की भाषा में जवाब देता है. Perplexity Pro इसका एडवांस वर्जन है. इसमें प्रोफेशनल्स और हेवी यूजर्स के लिए कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
डेली प्रो सर्च की सुविधा, GPT-4.1, Claude जैसे पावरफुल AI मॉडल्स का एक्सेस, इमेज जेनरेशन, डॉक्युमेंट अपलोड और एनालिसिस के ऑप्शन मिलते हैं. Perplexity Labs एक यूनिक टूल है जो आपके आइडिया को असलियत में बदलने में मदद करता है.
Airtel यूजर्स कैसे फ्री में हासिल करें Perplexity Pro?- इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करना है और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा.
- इसके बाद Airtel Thanks App ओपन करें और लॉगिन करें. Rewards सेक्शन में जाएं और Perplexity Pro पर क्लिक करें.
- Claim Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और Proceed करें. अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालने के बाद आपके पास OTP आ जाएगा.
- OTP डालकर फ्री एक्सेस कोड क्लेम करें. Perplexity ऐप खोलें और वही ईमेल ID डालें. ये सब करने के बाद OTP डालें और कोड से लॉगिन करें. अब आप 12 महीने तक फ्री में Perplexity Pro का इस्तेमाल कर सकते हैं.
AI मॉडल्स जैसे GPT-4.1, Claude 4.0, Gemini 2.5 Pro का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको जवाबों के लिए Best Mode जो खुद सही मॉडल चुनता है.
डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए डॉक्युमेंट अपलोड और इमेज जेनरेशन की सुविधा मिलती है. Perplexity Labs से आइडिया को असल प्रोजेक्ट में बदलने का मौका मिलता है.
You may also like
'आंध्र किंग तालुका' के गाने 'नुव्वुंते चले' पर करोड़ों व्यूज, फैंस बोले– 'यह है असली रोमांस'
पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर
13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश
भारत का चाय निर्यात बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 2.58 लाख टन रहा
ENG vs IND 2025: अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, खेल सकते हैं मैनचेस्टर टेस्ट