दिल्ली से सटे फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एसीपी साहब के ड्राइवर ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर थार गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी से कुचलकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. ये खौफनाक वारदात रविवार देर रात सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास घटी. प्रॉपर्टी डीलर अपने दोस्तों संग वृंदावन से वापस लौट रहे थे. वो बाइक पर सवार थे. तभी रास्ते में थार गाड़ी उनकी बाइक से टकरा गई.
इसी बात को विरोध करने पर थार के ड्राइवर ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो थार कार के ड्राइवर ने जानबूझकर प्रॉपर्टी डीलर को कुचला है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने इस बाबत थाने में थार ड्रावर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि थार गाड़ी फरीदाबाद सराय के ACP राजेश कुमार लोहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. उनका ड्राइवर इसे चला रहा था.
21 सितंबर को वृंदावन गए थे
जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार नंगला एंक्लेव पार्ट दो में रहते थे. उनके छोटे भाई विक्की कुमार डबुआ सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया- हम तीन भाई हैं. मंझले भाई मनोज कुमार अपने दोस्तों के साथ 21 सितंबर शनिवार को वृंदावन मंदिर घूमने के लिए गए थे. साथ में उनके दोस्त भी थे. वापसी में रात अधिक होने के कारण वो अपने दोस्त प्रवेश की बाईपास रोड के पास सेक्टर-9 में दुकान पर रुक गए.
बाइक को मारी टक्कर, फिर दी गाली
विक्की ने बताया- रात करीब एक बजे भैया का दोस्त नवदीप और अमन बाइक से खाना लेने धर्मा ढाबा जा रहे थे. सेक्टर-13 कट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक की ओर कट मारा, जिससे कुछ दूर जाकर साइड में उन्होंने बाइख रोकी. इसके बाद नवदीप और अमन बाइक लेकर बढ़े तो आरोपी गाली देने लगे.
कार में तीन चार लोग थे सवार
पीड़ित परिवार ने बताया कि मनोज के साथी नवदीप और अपनी बाइक लेकर चुपचाप चल पड़े. थार गाड़ी वाले ने भी अपनी गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ा ली. गाड़ी के अंदर 3 से 4 लोग सवार थे. उनमें से एक ने कहा कि ये अब भी हमारी तरफ देख रहा है. मार इसको सीधी टक्कर. भाई के दोस्तों ने बाइक को लेकर निकलना चाहा तो थार चालक उनकी बाइक में साइड से टक्कर मार रहा था. वो सेक्टर-12 की तरफ मुड़े और कुछ देर वहीं खड़े रहे. इतनी देर में नवदीप और अमन के साथ गए भाई मनोज और उनके साथी भी पहुंच गए. उन्होंने गाड़ी रोककर नवदीप और अमन से रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने सारी बातें बताई. दोस्तों की बातें सुनकर मनोज और अन्य दोस्त गाड़ी लेकर टाउन पार्क की तरफ गए. पीछे से नवदीप और अमन भी बाइक लेकर पहुंच गए.
जानबूझकर मारी थी टक्कर
पीड़ित ने बताया कि जब वहां पहुंचे तो थार का चालक अपनी गाड़ी से स्टंटबाजी कर रह था. जैसे ही मनोज और उसके साथी अपनी गाड़ी से उतरे तो थार चालक ने जानबूझकर सीधी टक्कर मार दी. आरोप है कि टक्कर मारकर गाड़ी मनोज के ऊपर से चढ़ाते हुए भाग गए. गंभीर अवस्था में उनके दोस्तों ने तत्कार सेक्टर-16 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोपी थार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, मृतक के स्वजन ने सोमवार को करीब दो घंटे पहले सेंट्रल थाने और फिर बादशाह खान अस्पताल के शवगृह के बाहर हंगामा भी किया. बोले- जानबूझकर टक्कर मारी गई है. आरोपियों को सजा होनी चाहिए.
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी