सुहागरात की सेज सजी थी। दुल्हन दूध का गिलास लेकर सेज पर पहुंच गई। लेकिन कुछ देर बाद ही दुल्हन का मूड बिगड़ गया। आधी रात को दुल्हन ने शोर मचाया तो परिवार के लोग दौड़ पड़े। दुल्हन चीख-चीखकर कह रही थी कि मेरा पति नपुंसक है। मैं इसके साथ नहीं रहूंगी। रात साढ़े तीन बजे दुल्हन ने फोन करके मायके पक्ष के लोगों को भी बुला लिया। पहले घर में समझौते के प्रयास हुए। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
मामला कोल्हापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी अमन पुत्र राकेश वर्मा की शादी पूजा पुत्री धर्मपाल वर्मा निवासी सूर्यनगर से हुई थी। शादी के बाद अमन दुल्हन पूजा को विदा कराकर घर ले आया। रात में 11:30 बजे तक संगीत का कार्यक्रम चला। इसके बाद 12 बजे के करीब पूजा पति के पास कमरे में पहुंच गई और उसने हंगामा शुरू कर दिया। उसने मायके फोन किया तो 20-22 लोग सुबह तड़के ससुराल पहुंच गए और पूजा को जबरन ले जाने लगे।
समझौते के बाद मायके गई दुल्हन
सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी। जहां समझौते के प्रयास हुए। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद अमन और दुल्हन के पिता धर्मपाल ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी और आभूषणों के साथ दुल्हन के मायके जाने की बात कही। कहा गया कि अब इस मामले का बाद में समाधान किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद दुल्हन को मायके पक्ष के साथ भेज दिया गया है। कोई तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
भक्ति स्थल पर शर्मनाक नजारा! सांवलियाजी मंदिर कार्यक्रम में अश्लील डांस, रोकने गए टीचर पर ही टूट पड़े लोग
Gen Z की नई मोहब्बत: किताबों से निकलकर दिलों पर राज कर रहे हैं ये हीरो
`ये` 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें
भारत-चीन-रूस की बढ़ती दोस्ती: ट्रंप की टैरिफ़ नीति कैसे बन सकती है अमेरिका के लिए ख़तरा
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने को केंद्र ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर