साहब! आज करवा चौथ है. मेरे पति मुझे साड़ी नहीं दिलवा रहे… ये शिकायत थी एक महिला की. उसने पुलिस से कहा कि आप ही अब कुछ कीजिए. पुलिस भी उसकी बातें सुन हैरान रह गई. फिर पति को भी बुलाया गया. काउंसलर ने पति का भी पक्ष सुना. फिर दोनों में सुलह करवाई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
यहां पत्नी ने करवाचौथ पर पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की तो पति ने मना कर दिया. यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई और बात थाने तक पहुंच गई. हालांकि, महिला थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. पति पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर रवाना हो गए.
बताया गया है कि शहर के रहने वाले सुनील (बदला हुआ नाम) से करवाचौथ पर पत्नी नेहा (बदला हुआ नाम) ने साड़ी दिलाने की मांग की थी. क्योंकि पत्नी हमेशा सूट पहनती थी इसलिए पति ने ये कहते हुए साड़ी दिलाने से मना कर दिया कि तुम साड़ी तो पहनती नहीं हो. तो फिर ले क्यों रही हो? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नौबत थाने तक पहुंच गई.
काउंसलिंग के बाद पति राजी हुआ
सुनील और नेहा (बदले हुए नाम) के बीच का झगड़ा जब महिला थाने पहुंचा तो वहां मौजूद काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. काउंसलर ने पहले तो पति-पत्नी दोनों की बातें सुनीं और फिर पति सुनील को समझाया कि वो पत्नी को साड़ी दिलवा दे. कुछ देर की समझाईश के बाद पति मान गया और उसने पत्नी को साड़ी खरीदने के लिए रुपये दे दिए, जिसके बाद मामला सुलझ गया. फिर दोनों खुशी-खुशी साथ में घर चले गए. बताया जा रहा है कि करवाचौथ पर पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात पर विवाद के दो मामले और महिला थाने पहुंचे थे जिन्हें काउंसलिंग कर सुलझा दिया गया.
You may also like
कोलकाता: बिग बी के जन्मदिन पर फ्रेंड्स क्लब ने ली 83 बच्चों की सालभर की जिम्मेदारी
जापान के सत्तारूढ़ गठबंधन में टूट, क्या अधर में लटका ताकाइची का पीएम बनने का सपना!
शराब पीकर सोई लड़की आधी रात को नींद` खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम: 2 लाख की FD पर मिलेंगे 2,89,990 रुपये, जानें निवेश का आसान तरीका!
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे` पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर