उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से पति पत्नी और वो यानी प्रेमी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेबस पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. फिर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा भी कर दिया. पत्नी को कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही. अंत में थक हार कर और अपने साथ होने वाली किसी अनहोनी से बचने के लिए आखिरकार खुद पति ने ही अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करवा दी.
पति पत्नी दोनों ने एक समझौता नामा लिखा और उस पर रिश्तेदारों के हस्ताक्षर हुए, जिसमें लिखा था कि मैं पति अपनी मर्जी से और पत्नी अपनी मर्जी से हम दोनों की सहमति से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा हूं और आज के बाद हम दोनों का कोई रिश्ता नहीं है. अब हम दोनों ही अलग अलग रहेंगे और मेरी पत्नी अपने प्रेमी से शादी करके उसके साथ रहेगी. ये आपसी सहमति की लिखा पढ़ी का एक कागज पत्नी ने अपने पास रख लिया और एक कागज पति ने अपने पास रखा. साथ ही यही एक कागज थाने में पुलिस को दे दिया गया.
ये अजीबो गरीब मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव रामनगर का है, यहां के रहने वाले मनोज की शादी करीब 15 साल पहले पीलीभीत जिले की रहने वाली रूबी के साथ हुई थी. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. कुछ महीने पहले पत्नी रूबी का संपर्क पड़ोस के गांव में रहने वाले कौशल नाम के युवक से हुआ, जोकि धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया.
प्रेमी संग पत्नी को देख बौखला गया पति
पति मनोज को जब इस रिश्ते का पता चला तो उसने रूबी को डांटकर चेतावनी दी और घर-परिवार पर ध्यान देने को कहा. कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा. लेकिन एक दिन पति के बाहर होने पर पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी कौशल को घर बुला लिया. तभी अचानक मनोज लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में एक साथ देख गुस्से से भर गया.
शादी के बाद पत्नी को किया प्रेमी संग विदा
मनोज ने उसी समय रूबी के मायके वालों को बुलाया. कहा कि रूबी की शादी उसके प्रेमी से करा दी जाए. नहीं तो किसी दिन ये अपने प्रेमी के साथ मिलकर हमें मरवा देगी. पहले तो पति के ससुराल वालों ने इस बात का विरोध किया. रूबी को बहुत समझाया कि वह प्यार का भूत उतार दे. लेकिन जब रूबी नहीं मानी और अपने प्रेमी कौशल के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही तो पति सहित पूरा परिवार राजी हो गया. इसके बाद पति मनोज ने अपनी पत्नी रूबी की शादी उसके प्रेमी कौशल से करा दी. फिर रूबी को उसके प्रेमी के साथ वहां से विदा कर दिया.
यह अनोखी शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पति मनोज ने अपने दोनों बच्चों को पत्नी के मायके भिजवा दिया और खुद अकेले घर लौट आया है. वहीं, निगोही पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी सहमति का है. किसी पक्ष से शिकायत न मिलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.
You may also like
तंदूरी खाने बैठे तो थाली में निकला 'सरप्राइज', कानपुर के नामी ढाबे में हो रहा सेहत से खिलवाड़!
Sharad Pawar's Sensational Claim : शरद पवार का सनसनीखेज दावा, देवेंद्र फडणवीस बोले, राहुल गांधी से मुलाकात का नतीजा
सचिवालय अभियान को लेकर तृणमूल का आरोप – भाजपा नेता कौस्तव ने पीड़िता की मां को दिया धक्का
पटसन के खेत में मिला शव
जिलेभर में हर्षोउल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व