उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बुधवार को एक महिला की हत्या का वीडियो वायरल हुआ है. महिला की हत्या उस वक्त की गई जब वो फोटो खिंचवाकर दुकान से बाहर निकल रही थी. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की. बाद में 13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पिता गिरफ्तार हुआ तो बेटी ने उसके और भी कई राज उगले. बताया कि क्यों उसके पापा से मां नाराज रहती थी. किस बात को लेकर दोनों में विवाद था.
मामला शाहपुर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, जेल रोड निवासी विश्वकर्मा चौहान की शादी 15 साल पहले 35 वर्षीय ममता चौहान से हुई थी. परिजनों की मानें तो पहले तो सब कुछ ठीक था. दोनों की एक बेटी भी हुई. मगर समय के साथ-साथ दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए. दोनों ही एक दूसरे पर अवैध संबंधों का इल्जाम लगाते थे. 14 महीने पहले ममता अपनी 13 साल की बेटी को लेकर शाहपुर के गीता वाटिका इलाके में जाकर किराए के घर में रहने लगी. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी.
दोनों के तलाक का केस फैमिली कोर्ट में चल रहा था. बेटी ने बताया- पापा के कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं. इसी बात का मां विरोध करती थी. पुलिस जांच में सामने आया कि विश्वकर्मा चौहान अपनी पत्नी ममता से इतना नाराज था कि उसने अपनी जमीन बेचकर पिस्टल खरीदी थी. विश्वकर्मा ने बताया- ममता मुझसे पैसों की डिमांड करती थी. 14 महीने पहले ही हमने तय किया था कि हम तलाक ले लेंगे. मगर वो कोर्ट में आती ही नहीं थी.
‘कोर्ट में किसी से पिटवाया’
विश्वकर्मा बोला- छह महीने पहले जब मैं तारीख पर गया था तो वहां ममता ने किसी युवक से मुझे पिटवा दिया था. पुलिस ने बताया- तभी से पति ज्यादा खफा था. उसे पहले से शक था कि पत्नी का किसी से संबंध है जोकि पिटाई होने के बाद पुख्ता मान लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तलाक चाहता था, लेकिन ममता द्वारा बेटी के भरण-पोषण को लेकर दबाव बनाए जाने से नाराज था.
‘मम्मी को परेशान करते थे पापा’
मां की हत्या के बाद उसकी 13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ जो तहरीर पुलिस को दी है. बेटी के अनुसार उसके पिता की कई सारी गर्लफ्रेंड्स हैं. विरोध पर वह मम्मी को परेशान करते थे. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी',` कहकर बुलाता था होटल, फिर करता था काला जादू, और…
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता` है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल
भोम पुष्य नक्षत्र मंगलवार को….दीपावली पूर्व पहली खरीदी का मुहूर्त
भारत की पहचान आध्यात्मिक दृष्टिकोण में निहित : डॉ. मनमोहन वैद्य
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया` कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…