सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी मुस्लिम महिला अपने हमवतन महिला पत्रकार को अपने साथ हुए हैवानियत की कहानी बता रही है।उसके साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पिता है।पीड़ित महिला बताती है कि वह पांच बहन है। जिनके साथ उसका पिता सालों से बलात्कार कर रहा है। जी हां आपने सही सुना। पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी पांच बेटियों के साथ सालों से संबंध बनाता आ रहा है। पिता से ही पांचों बेटियों को एक-एक बच्चा भी है। अब फिर से पांचों बहनों को उसके पिता ने गर्भवती कर दिया है। सभी फिर से बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
पाकिस्तानी मुल्ला अपनी ही 5 बेटियों को गर्भवती करता है।
प्रत्येक को अपने ही पिता से एक बच्चा है।
घृणा होती है इन मुल्लों की हैवानियत सुनकर।
pic.twitter.com/cyqBWPNLMK
– अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती (@Subhash54152591)
पीड़ित लड़की रोते हुए अपनी दर्दभरी कहानी बता रही है कैसे उसके पिता ने ही सभी बहनों के साथ गंदा काम किया। वह कह रही है हम अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं। महिला बता रही है 15-20 साल से उसके पिता उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। जब पहली बार पिता ने उसके साथ गलत काम किया था तब वह 12 साल की थी। बता दें कि इस वीडियो को अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
You may also like
प्राइवेट बसें ठप होने से जयपुर आने-जाने वालों को झटका! रोजाना लग रही 2 करोड़ की चपत, RTO पर मनमानी के गंभीर आरोप
ये वो दवाईˈ है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
छत्तीसगढ़ में आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री साय आज शदाणी दरबार में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को करेंगे संबोधित
नीतीश कुमार ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की