सर्दियों में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि ये पौधे बहुत नाजुक होता है इस मौसम में पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए जानते है अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और कौन सी खाद डालनी चाहिए।
ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिताGardening tips-ठंड के सीजन में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है इस मौसम में इस पौधे को खास देखभाल और पौष्टिक खाद की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे को धूप में रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधे को सर्दियों में भी फूलों से भरा रखते है और पौधे को सूखने नहीं देते है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों के मौसम में हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और पौधे को हरा भरा रखता है अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगअपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो से तीन बार ही करना है। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की ग्रोथ होगी और उसमें ज़्यादा फूल आएंगे।
You may also like
Tight Jeans : क्या आप टाइट जींस पहनकर फैशनेबल बने रहना पसंद करते हैं? प्राइवेट पार्ट्स के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे
दो लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ ˠ
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
Crude Oil Reseres: मालामाल होगा भारत, यूपी के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार! खुदाई शुरू ˠ
IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पचास से रचा इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की