Himachali Khabar
हरियाणा प्रदेश मेें एक बार फिर से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। बुधवार रात्रि से आंधी चली। वहीं कई जगह पर गरज से साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कारण प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है जिससे वीरवार को राज्य में विशेषकर दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। परंतु बाद में फिर से मौसम खुश्क संभावित। पश्चिमी हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क व तापमान में बढ़ोतरी संभावित ।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर प्रचंड गर्मी का असर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। पिछले 24 घंटे में मिनिमम टेंपेरचर में 3.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच ने की उम्मीद है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 2 दिनों तक पहाड़ों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है। इस दौरान साफ आसमान और शुष्क मौसम के कारण गर्मी धीरे-धीरे जमा होती जाएगी और तापमान बढ़ता जाएगा।
You may also like
गजब खेला! अनु कुमारी के नाम पर 6 टीचर कर रही थीं सरकारी नौकरी, सैलरी भी मिल रही थी ऑन टाइम. अब शिक्षा विभाग ने लिया ये एक्शन ⑅
Mutual Fund Scheme: हर महीने करें 9 हजार रुपए का निवेश, दस साल बाद मिलेगी इतनी मोटी राशि
मोबाइल पर अश्लील चीजें देख रहा था टीचर, क्लास के बच्चे ने पकड़ लिया फिर मामला हो गया गंभीर! ⑅
अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
आरसीबी को घरेलू मैदान पर मैच जीतने का तरीका खोजना होगा : टिम डेविड