गुजरात हमेशा से अपने व्यावसायिक दिमाग और दूरदर्शी सोच के लिए जाना जाता है. इस बार भी राज्य के लोगों ने ये साबित कर दिया कि कमाई से बड़ी कला है समझदारी से खर्च करना. हाल ही में जैन समुदाय की संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने पूरे देश में चर्चा बटोर ली है. उन्होंने सामूहिक रूप से लग्जरी कारों की खरीदारी कर 21 करोड़ रुपए से अधिक की बचत की.
सामूहिक खरीद से बना मुनाफे का समीकरणके नेतृत्व में देशभर के 186 सदस्यों ने मिलकर Audi, BMW, Mercedes जैसी लग्जरी ब्रांड की कारें खरीदीं. इन गाड़ियों की कीमतें 60 लाख रुपए से लेकर 1.34 करोड़ रुपए तक रहीं. अहमदाबाद और गुजरात के कई शहरों के जैन परिवारों ने इस खरीद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.JITO के वाइस चेयरमैन हिमांशु शाह ने बताया कि जब समुदाय एक साथ खरीदारी करता है, तो ब्रांड्स को एक बार में बड़ी बिक्री का फायदा मिलता है.
बदले में कंपनियां भी विशेष छूट देने के लिए तैयार रहती हैं. इससे समुदाय के सदस्यों को भारी डिस्काउंट मिलता है और कंपनी को विज्ञापन पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता.इस सामूहिक डील में कुल 149.54 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें खरीदी गईं और सामूहिक सौदेबाजी से 21.22 करोड़ रुपए की बचत हुई जो सामूहिक शक्ति की मिसाल है.
अब दूसरे सेक्टरों में भी बढ़ेगी पहलJITO की इस पहल की सफलता के बाद संगठन ने कम्युनिटी परचेजिंग नाम से एक नया विंग बनाया है. इसका मकसद है समुदाय के लोग मिलकर बड़ी खरीदारी करें ताकि हर सदस्य को सस्ती दर पर प्रोडक्ट मिल सके.अब ये मॉडल सिर्फ कारों तक सीमित नहीं रहेगा, JITO इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, दवाइयों और अन्य प्रोडक्ट की सामूहिक खरीद की योजना भी बना रहा है.
भरवाड़ समुदाय ने भी अपनाया मॉडलगुजरात का ही भरवाड़ समुदाय भी इस सामूहिक मॉडल से प्रेरित हुआ. भरवाड़ युवा संगठन गुजरात ने हाल ही में 121 जेसीबी मशीनें सामूहिक रूप से खरीदीं और प्रति मशीन करीब 3.3 लाख रुपए की छूट हासिल की. इस तरह पूरे समुदाय ने लगभग 4 करोड़ रुपए की बचत की.
संगठन के अध्यक्ष दिलीप भरवाड़ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. जिन युवाओं के पास पर्याप्त क्रेडिट स्कोर नहीं था, उन्हें पैन और आधार वेरिफिकेशन के आधार पर जीरो डाउन पेमेंट में मशीन दिलाई गई. समुदाय ने गारंटी लेकर बैंक का भरोसा जीता.
You may also like
कर्तव्य पथ पर दीपावली उत्सव, मुख्यमंत्री बोलीं- सांस्कृतिक चेतना की दिल्ली बनी धड़कन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध विराम पर सहमत, दोहा में हुई उच्चस्तरीय वार्ता
शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं` नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन
Womens World Cup: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन ये टीम हुई बाहर
आज का पंचांग, 18 अक्टूबर 2025: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले जान लें, कब है सबसे अच्छा मुहूर्त और कब तक रहेगा राहुकाल