होंडा ने अपनी अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Honda N-One e से पर्दा हटा दिया है. ये कार खासतौर पर शहर में रहने वालों के लिए बनाई गई है. इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं. इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे पतली गलियों और ट्रैफिक में चलने के लिए बढ़िया ऑप्शन बनाता है.
इस मिनी ईवी को सितंबर 2025 तक जापान में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है. इसके बाद इसे UK में भी लॉन्च किया जा सकता है.
डिजाइन और लुकHonda N-One e का डिजाइन रेट्रो और सिंपल रखा गया है. इसमें गोल हेडलाइट्स, बॉक्सी बॉडी और कर्वी बंपर दिया गया है. इसकी ग्रिल बंद है, जिसमें चार्जिंग पोर्ट भी अच्छे तरीके से फिट है. कार का साइज लगभग 3,400 मिमी लंबा हो सकता है जो जापान की Kei कार कैटेगरी में आता है. यो कार छोटी, स्टाइलिश और भीड़-भाड़ वाले शहरों के लिए बेहतर चॉइज बन सकती है.
केबिन और फीचर्सHonda ने कार के अंदर के डिजाइन को बहुत ही क्लीन और सिंपल रखा है. इसमें फिजिकल बटन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के नीचे छोटा स्टोरेज शेल्फ, 50:50 स्प्लिट फोल्डिंग सीट्स दी गई हैं ताकि ज्यादा सामान रखा जा सके.
कार में Vehicle-to-Load (V2L) का फीचर है, जिससे इसकी बैटरी से छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज या चलाए जा सकते हैं. इसके लिए एक्स्ट्रा अडैप्टर Honda की एक्सेसरी दुकानों से मिल सकता है.
बैटरी और रेंजकार में Honda N-Van e की इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 245 किमी की रेंज दे सकती है. 50 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे सिर्फ 30 मिनट में काफी हद तक चार्ज हो सकती है. इसमें आपको पावर आउटपुट करीब 63 bhp मिल सकता है. ये शहर की डेली ड्राइविंग के लिए ये काफी होता है.
Honda N-One e खासतौर पर स्टूडेंट्स, ऑफिस गोअर्स, सिंगल यूजर्स और छोटे परिवारों के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक ऑप्शन बन सकती है. ये सस्ती स्टाइलिश और टिकाऊ साबित हो सकती है.
You may also like
घुटनो से आती है टकˈ टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
भाड़ में जाए दुनिया कहकरˈ 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी वीडियो हुआ वायरल लोगों के उड़े होश
70 की उम्र, 0 बीमारी!ˈ ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन, राज जानकर उड़ जाएंगे होश
पत्नी झगड़ा करके मायके चलीˈ गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
अगर आपने 30 दिन तकˈ नहीं पी चाय तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर