भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही है. ऐसे में दो दमदार और हाई-प्रोफाइल इलेक्ट्रिक गाड़ियां MG Cyberster और Tesla Model Y की एंट्री काफी चर्चा में है. ये दोनों ही कारें ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बना चुकी है और अब भारत में भी कदम रख चुकी है. हालांकि इनकी कीमतें लगभग समान हैं फिर भी दोनों गाड़ियों का फोकस और टारगेट कस्टमर काफी अलग है. ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में कितना अंतर है कीमत और फीचर्स से लेकर.
MG Cyberster और Tesla Model Y कीमतभारतीय बाजार में MG Cyberster की कीमत ₹ 72.49 लाख से ₹ 74.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर है. कंपनी का टारगेट खासतौर पर लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीदार है. इसे प्रीमियम एमजी सेलेक्ट डीलरशिप के जरिए पेश किया जा रहा है.वहीं, Tesla Model Y की कीमत ₹ 59.89 लाख और लॉन्ग रेंज वर्जन (एक्स-शोरूम, मुंबई) ₹ 67.89 लाख है. भारत में ये टेस्ला की पहली कार है.
MG Cyberster और Tesla Model Y रेंजMG Cyberster में 503 बीएचपी और 725 एनएम की पावर देने वाले दो इंजन हैं, जो इसे एमजी की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन कार बनाते हैं. 77 kWh की बैटरी की बदौलत ये 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है. इसका एक वैश्विक RWD वेरिएंट भी आता है जिसमें 64 kWh की बैटरी है और इसकी रेंज 519 किमी है.
इस बीच, मॉडल Y रेंज और चार्जिंग स्पीड पर बेस्ड है. RWD वेरिएंट लगभग 295 hp जनरेट करता है और इसमें 60 kWh (500 किमी तक की रेंज) या 75 kWh की बैटरी (622 किमी तक) मिलती है. मॉडल Y 0-100 किमी प्रति घंटे का टाइम 5.9 सेकंड है, लेकिन टेस्ला की बढ़त इसके सुपरचार्जर नेटवर्क और तेज चार्जिंग में है, जो केवल 15 मिनट में 238-267 किमी की रेंज देता है.
MG Cyberster और Tesla Model Y डिजाइनसाइबरस्टर एक डिजाइन-फॉरवर्ड मशीन है. इसमें लो-स्लंग कन्वर्टिबल बॉडी और 20-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ये जहां भी जाती है, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. एमजी चार डुअल-टोन कलर स्कीम्स देती है.
वहीं, Tesla Model Y में फ्लश हैंडल, लाइटें अपनाई गई है. भले ही ये परफॉर्मेंस के मामले में दमदार न हो, लेकिन इसे रेंज और रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
MG Cyberster और Tesla Model Y फीचर्सMG Cyberster में वीगन लेदर-सुएड अपहोल्स्ट्री, लॉन्च कंट्रोल और रीजन ब्रेकिंग के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ स्पोर्ट्स कार जैसा माहौल देती है. इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, दो 7 इंच के डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बोस ऑडियो सिस्टम है. दूसरी ओर, टेस्ला के मॉडल Y में 15.4 इंच की सेंट्रल स्क्रीन, 8 इंच का रियर डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स हैं. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ और OTA अपडेट शामिल हैं.
MG Cyberster और Tesla Model Y सेफ्टी और वारंटीMG Cyberster में लेवल 2 ADAS, ब्रेम्बो ब्रेक, 1.83 का साइड स्टेबिलिटी फैक्टर और रोलओवर प्रोटेक्शन के लिए डिजाइन की गई बॉडी है. वहीं Tesla में ऑटोपायलट, ओवर-द-एयर अपग्रेड शामिल हैं.
You may also like
ENG VS IND 2025: “जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नहीं है भारत” पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
Ajit Doval Russia: अमेरिका से तनाव के बीच रूस पहुंचे अजित डोभाल, तेल खरीद पर पुतिन से हो सकती है बड़ी डील
Online Fraud: फेसबुक के जरिए बुजुर्ग से की महिला ने दोस्ती, हनी ट्रैप में फंसाकर 52 लाख ठग ली
SAT रजिस्ट्रेशन शुरू, विदेश पढ़ने जा रहे भारतीयों के लिए जरूरी खबर, जानें कब-कब होंगे एग्जाम
SWP EMI Strategy: 1 करोड़ का मकान, 1.65 करोड़ में खरीदते हैं आप...सिर्फ 65 लाख लगाना पड़े तो? पूरा गणित समझिए