भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार-10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से अपील की कि वो अपने मुल्क में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, नहीं तो भारत को फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिग्विजय सिंह का बयानदिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों को पनाह देता है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से ये अपील करते हैं कि वो आतंकवादियों को पालना बंद कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जो कुछ अभी हुआ है, वही फिर से होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहाइसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारत की सेना के द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं, बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
You may also like
उत्तर कोरिया के मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित, उच्च स्तरीय बैठक का ऐलान
Todays Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट! अपने शहर में कीमतें क्या हैं, पता करें
भारत-पाक तनाव के बीच खुशखबरी! राजस्थान के इस जिले में ग्रीन अलर्ट जारी, धीरे-धीरे पटरी पर लौटता दिखा जनजीवन
India pak war : वीरेंद्र सहवाग की 'उस' फोटो से बौखलाया पाकिस्तान! भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट कर दि
शादी, ब्याह में इन फैंसी Bridal Jewelry Set से आपको मिलेगा किलर लुक, डिजाइन हैं बहुत पॉपुलर