भारत में सेकेंड हैंड कारों का मार्केट भी अब धीरे-धीरे डिजिटल हो रहा है. लोग अब डीलरों और मेकैनिकों के चक्कर काटने के बजाय ऑनलाइन ही पुरानी कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहें. भारत में सेकेंड हैंड कारों की डिजिटल खरीदारी का ट्रेंड साल 2025 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच करीब 80 फीसदी तक बढ़ा है. ये खुलासा सेकेंड हैंड कार प्लेटफॉर्म स्पिनी ने 2025 की दूसरी तिमाही के लिए जारी अपनी ट्रेंड रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट में कई चैनलों, फोर्मेट्स और क्षेत्रों में आंकड़ों के आधार पर ग्राहकों के कार खरीदने के बदलते व्यवहार पर जोर दिया गया है.
स्पिनी के 80 फीसदी ग्राहकों ने दूसरी तिमाही में ऑनलाईन कार खरीदी, जबकि पहली तिमाही में यह आंकड़ा 77 फीसदी था. पारदर्शी कीमतों, वाहन की वैरिफाईड हिस्ट्री और घर बैठे आरामदायक सुविधाओं के चलते डिजिटल खरीद आज के दौर में आम बात हो गई है. हालांकि होम डिलीवरी मामूली गिरावट के बाद 20 फीसदी रह गई, लेकिन हब डिलीवरी के आंकड़े बढ़कर 80 फीसदी तक पहुंच गए, जिसमें से 60 फीसदी डिलीवरी स्पिनी पार्क के जरिए हुई. इन आंकड़ों से साफ है कि हालांकि ऑनलाईन बुकिंग में ग्राहकों का भरोसा बढ़ रहा है, इसके बावजूद बहुत से लोग हब में जाकर डायरेक्ट एक्सपीरियंस के बाद ही कार खरीदना चाहते हैं.
इन गाड़ियों की डिमांड रही सबसे ज्यादाइसके अलावा सेकेंड हैंड मार्केट में छोटी कारों की डिमांड थोड़ी ज्यादा रही, क्योंकि पिछले 3 महीने में कुल बिक्री में 55 फीसदी कारें हैचबैक रहीं. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारूति सुजुकी आगे रही. वैगन आर, बलेनो और स्विफ्ट सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मॉडल्स थे. एसयूवी ने इन्वेंटरी में 21 फीसदी योगदान दिया, जिसमें इकोस्पोर्ट, क्रेटा और ब्रेजा सबसे आगे रहे. सेडान कारों ने कुल आपूर्ति का 18 फीसदी हिस्सा बनाया. होंडा सिटी,अमेज और स्विफ्ट डिजायर टॉप मॉडल्स रहे.
महिला खरीदारों की संख्या बढ़ीखास बात ये है कि दूसरी तिमाही में कार के खरीददारों में 26 फीसदी महिलाएं थीं, हालांकि पहली तिमाही में यह आंकड़ा 28 फीसदी था. पिछले तीन सालों पर ध्यान दें तो महिलाओं की बढ़ती आत्मनिर्भरता के बीच प्लेटफॉर्म पर महिलाओं का योगदान तकरीबन दोगुना हो चुका है. इनमें से 60 फीसदी महिलाओं ने ऑटोमेटिक हैचबैक कारें के विकल्पों को चुना. चंडीगढ़ में 30 फीसदी से भी अधिक महिला खरीद रहे, यह संख्या देश में सबसे अधिक रही. दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बैंगलुरू में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्लेटफॉर्म से कार खरीदी.
You may also like
पटना में नाबालिग लड़की की मौत: बॉयफ्रेंड के साथ संबंध के बाद हुई घटना
इस्लाम का वो रहस्यˈ जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!