उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आपस में रिश्तेदार 3 युवकों ने साथ में शराब के साथ जहर मिलाकर पी लिया और इसकी एक फिल्मी गाने के साथ रील भी बनाई. मौत को इस तरीके से गले लगाने वाला मामला सबसे अलग और हैरान करने वाला है. तीनों में से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक युवक का इलाज जारी है. मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे. जबकि तीसरा साला लगता था.
क्या है मामला मामला उज्जैन जिले के चिमनगंज थाना क्षेत्र का है. परिजनों ने बताया कि अरुण सूर्यवंशी, रामप्रसाद दोनों साढ़ू थे. बंटी दोनों का साला है. तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर शराब भरी गिलास में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया. इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को युवकों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था.
वीडियो में शराब में जहर मिलाते दिखे वीडियो में तीनों शराब में जहर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में फिल्मी गाना डालकर उसके कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप’. इस वीडियो के अंत में दिखाई दे रहा है कि बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है, इस दौरान अरूण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है. वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं.
लड़की को भगा ले गया था अरुण जानकारी के अनुसार, पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था. इस मामले में वो जेल चला गया. जेल से छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था. इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई. पत्नी उज्जैन में ही रहना चाहती थी. शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी. इसके लिए वो उज्जैन आया और साढ़ू-साले बंटी के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया.
एक साथ जहर पीने को लेकर सस्पेंस सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है. तीनों ने जहर पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पीया था. जिसके बाद बंटी अपने घर बाइक से गया. अरुण और रामप्रसाद कैसे गए, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. बंटी से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी.
रील से पता लगी जहर खाने की बात अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि पति ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल उसे देख लिया था. मैंने तुरंत अरुण को फोन लगाया और पूछा कहां है. लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई. अरुण के परिजन ने बताया कि नाबालिग से प्यार के चक्कर में वो आत्महत्या करना चाहता था.
You may also like
इस दिशा में लगाए 7 भागते घोड़ों की तस्वीर, वरना फायदे की बजाय होगा तगड़ा नुकसान 〥
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! 〥
SRH vs DC Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे