नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश, जिससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया. उसने सही पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने अपहरण के डर से दरवाज़ा नहीं खोला. ये शख्स अपने 8 अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहा था. इन सभी सभी यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. एयर इंडिया का ये विमान बेंगलुरु से वाराणसी जा रहा था.
एयर इंडिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई एक घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी मिली है, जहां एक यात्री टॉयलेट तलाशते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया. हम इस बात का लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि विमान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है. लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है.’
एयर इंडिया कह रही है कि वह पैसेंजर टॉयलेट तलाशते हुए कॉकपिट एरिया में प्रवेश कर गया था. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इस पैसेंजर को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता था?
You may also like
बहू की बुजुर्ग सास पर बेरहमी, बेटा रिकॉर्ड करता रहा वीडियो
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों की ओर की रवाना
ईरान में अपरहण कर युवक को दी थर्ड डिग्री, पुलिस के प्रयासों से घर लौटा युवक
5 सालों तक मेरे साथ मैं उनकी पत्नी की तरह` थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
फ्री सोलर आटा चक्की योजना: आज ही रजिस्टर करें और मुफ्त चक्की पाएं, जानें पूरा प्रोसेस!